मधुबनी/बिहार : 70 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मधुबनी जिला मे विभिन्न जगह पर बड़े ही हर्ष उल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया। बता दे कि आज ही के दिन 26 jan 1950ई० को सुबह के 10:18 मिनट मे हमारे देश का संविधान देश मे लागु हुआ। संविधान की रचना बाबा साहेब भीमराव अमब्देकर के नेतृत्व में हुआ।
70 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर लदनिया थाना परिसर में थाना अध्यक्ष मनोज कुमार, प्रख्णड कार्यलय परिसर में प्रमुख प्रमिला देवी, SSB 18bn (E coy) पिपराही कैम्प में ASI अमिन चन्द, पिपराही पंचायत भवन में वर्तमान मुखिया दिलीप कुमार यादव, मदरसा आलमिया में मो० इरशाद, मदरसा ओवेसिया में मुफ्ती एलहाम के द्वारा झंडोतोल्न किया गया।
पिपराही कैम्प के ASI अमिन चन्द ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी जवानो, ग्रामवासी तथा स्कूली बच्चो को बधाई देते हुए कहा कि हमारा संविधान आज ही के दिन लागु हुआ। उन्होंने कहा कि हमारा कैम्प बार्डर पर सभी प्रकार के गलत गतिविधयों की रोकथाम के लिए प्रयास करती है। हमारा मुख्य उद्देश्य है कि हम सभी मिलकर अपने अपने कर्तव्यो का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करे तो हमारा देश बहुत तरक्की कर सकता है। हम सभी को अपने सविधान की गरिमा तथा प्रतिष्ठा को बनाये रखना चाहिए।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप मे एम एम अलमदार व नेपाली प्रहरी के अ० से० धन बहादुर खडका मौजुद रहे।
वहीँ दिलीप कुमार यादव ने पिपराही पंचायत भवन के परिसर मे ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी तो हमे 15 अगस्त 1947ई० को मिली, हमारे देश मे विभिन्न भाषा, धर्म, जाती के लोग रहते है, मगर 26 जनवरी 1950ई० को हमारे देश मे सविधान लागु किया गया जो हम सभी को अलग धर्म व जाति के न होकर भारतीय होने का गौरव महसुस कराता है। हमारा सविधान हम सभी भारत के लोगो को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा समस्त नागरिकों को समाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा तथा व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित कराने वाली, बंधुता बढाने के लिए दृढ संकल्प कराता है।