दरभंगा/बिहार : निर्वाचित आयुक्त के निर्देशानुसार तीन वर्ष से अधिक समय से पद्स्थापित पुलिसकर्मियों का तबादला किया जाएगा। बिहार के मुख्य सचिव और डिजीपी ने दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी को निर्देश दिया है कि ऐसे पुलिस अधिकारियों को चिन्हित कर उसका स्थानांतरण करते हुए उसे रिलीव कर दिया जाय। इसके तहत एसआई से लेकर उसके ऊपर तक के अधिकारियों को शामिल किया गया है।
आईजी पंकज दराद ने वीडीयो कांफ्रेसिंग के बाद आज यहां बताया कि मुख्य सचिव ने आदेश दिया है कि डीएम और एसपी जिला जज से समन्वय बनाकर चुनाव से संबंधित जितने मामले हैं उसका निपटारा करावें। साथ ही अनुसंधान में लंबित सभी मामलों में आरोप पत्र 10 दिनों के अंदर न्यायालय में समर्पित करें। उन्होंने बताया कि दफा 116 के तहत 50 हजार का जो बाउंड भरवाया जाता था उसे बढ़ाकर डेढ़ लाख कर दिया गया है। साथ ही मुख्य सचिव ने कहा है कि पूर्व के चुनाव में जिन जगहों पर हंगामा हुआ था। वैसे जगहों को चिन्हित कर उस पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करें और ऐसे लोगों पर निरोधात्मक कारवाई करें। साथ ही पुलिस के अग्नेयास्त्रों को भी चिन्हित करने का आदेश एसएसपी को दिया है।