समस्तीपुर : लोकतंत्र सामाजिक समरसता एवं देश के विकास के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण जरूरी है-गिरिराज

Sark International School
Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

समस्तीपुर/बिहार : केंद्रीय लघु मध्यम सूक्ष्म उद्योग विभाग के मंत्री गिरिराज सिंह शुक्रवार को यहाँ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि लोकतंत्र सामाजिक समरसता को बचाना है तो जनसंख्या पर नियंत्रण जरूरी होगा। उन्होंने इस संबंध में कानून लाने की आवश्यकता पर बल  देते हुए कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो समाज नहीं बचेगा। न हीं समरसता कायम हो पाएगी । उन्होंने कहा सनातन धर्म के डीएनए में सामाजिक समरसता है जहां हिंदुओं की आबादी अधिक है, वही समरसता बनी रहती है, हिंदुओं की आबादी जहां टूटती है वहां समरसता भंग होता है।

 उन्होंने कहा दुनियां की आबादी का 18% भारत का आबादी हो चुका है, उसके अनुरूप यहां संसाधन का अभाव है यदि हमे भारत को विकसित राज्य के श्रेणी में खड़ा करना है तो विकास करना होगा और जनसंख्या पर नियंत्रण करना होगा। उन्होंने कहा की इतिहास साक्षी है कि मुस्लिम देश में लोकतंत्र नहीं बचा है, जबकि आज भी भारत में लोकतंत्र बचे हुए हैं। हमारी जमीन घटती जा रही है और संसाधन का अभाव होता जा रहा है।
इस पर बहस की जरूरत है, उन्होंने कहा कांग्रेस के गलत नीति के कारण 1947 में धर्म के आधार पर बंटवारा हुआ अगर सरदार पटेल को देश का प्रधानमंत्र बनाया गया होता तो मथुरा अयोध्या सोमनाथ का मसला समाप्त हो गया होता। लेकिन नेहरू ने वैसा नहीं होने दिया।

हमेशा विवादित बयान देकर सुर्खियों में बने रहे गिरिराज सिंह ने कहा 1963 में काश्मीर में हजरत साहब के बाल को खोजने में जो भूकम्प आया था और पूरी संतलत हिल गई थी कश्मीर के अंदर 700000 हिंदुओं को वहां से निकाल दिया गया उस समय ना कोई मस्जिद से आवाज आई ना ही कोई राजनेता बोले, मंदिर भी गुम हो गई आज तक उन हिंदू को सही जगह नहीं मिल सका है। उन्होंने अयोध्या में हिंदू के आस्था श्री राम के मंदिर निर्माण की मांग को लेकर कहा कि देश के पुरुसार्थ के साथ यह मामला खड़ा है 100 करोड़ हिंदू जिस दिन खड़े हो जाएंगे उस दिन ही मंदिर का निर्माण हो जाएगा ।

मंदिर निर्माण के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश लाए जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा इस सम्बन्ध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की मंशा साफ कर चुकी हैं। अध्यादेश लाने की बात करना बेवकूफी है उन्होंने कहा मैं एक सनातनी होने के नाते स्वच्छता से अपने हैसियत से यह बात कह रहा हूँ, प्रभु राम एक एक हिंदुओं के आस्था के साथ हैं।

उन्होंने कांग्रेस द्वारा प्रियंका गांधी को महासचिव बनाए जाने पर मजाकिया लहजे में कहा यह कोई मास्टर स्ट्रोक खेल नहीं है, कांग्रेस को चाहिए कि वाड्रा को और उसके पुत्र को उसके अनुकूल कोई पद दे, उन्होंने कांग्रेस को महागठबंधन में आने पर चुटकी लेते हुए कहा 1974 में कांग्रेस के खिलाफ जो लड़ाई लालू जी ने लड़ी थी आज उसी के गोद में खेल रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने जनता के साथ जो वादा किया था सबका विकास सबका साथ उसे मजबूती के साथ पूरा करने के लिए खड़े हैं।

मौके पर विधान पार्षद लाल बाबू, भाजपा के प्रदेश सचिव जगरनाथ ठाकुर, भाजपा के जिला अध्यक्ष राम सुमिरन सिंह, डॉ विजय कुमार शर्मा,सत्येंद्र नारायण सिंह, विमला सिंह, सुनील कुमार गुप्ता,सुमन कुमार ठाकुर, शशिकांत झा चुनचुन,अमरेंद्र कुमार, प्रदीप शिवे, मनोज कुमार जायसवाल,राजीव रंजन पिंटू आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School