मुजफरपुर : बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन बड़े ही धूम-धाम से आज समाहरणालय स्थित सभागार में हुआ। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, आपदा, दोनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि हमारे देश में शासन की सबसे बेहतरीन व्यवस्था लोकतांत्रिक प्रणाली को अपनाया गया है। लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदान को सर्वाधिक महत्व दिया गया है। चाहे जिस तरह का निर्वाचन हो, हमे अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीक होकर तथा धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय और भाषा से परे होकर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज का दिन एक पावन दिन है। आज का दिन देश को खासकर युवा मतदाताओं को मतदान और राजनीतिक प्रक्रिया के प्रति जागरूक किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज का दिन सही मायने में लोकतंत्र का त्योहार भी है।

कार्यक्रम में लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वत्रन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने की शपथ भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिलवाई। बैठक में जिले के स्वीप आइकॉन रंजना सरकार और अभ्युदय शरण ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार में हमारी सहभागिता सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि परस्पर तालमेल के साथ कार्य करते हुए अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत के लक्ष्य को हासिल करेंगे।

कार्यक्रम में अर्हता तिथि 01-01-2019के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2019 एवं अन्य निर्वाचन संबंधी कार्यो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 54 बी०एल०ओ को प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया वही इस कार्य के लिए विक्की कुमार, मुकेश कुमार, राजू कुमार सहित 14 डाटा एंट्री ऑपरेटर को भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर मतदाता जागरूकता रथ को भी हरी झंडी दिखाकर प्रखंडों में रवानगी की गई।

मालूम हो कि पुनरीक्षण के क्रम में अंतिम प्रकाशित होने वाले मतदाता सूची में 18-19वर्ष के उम्र समूह वाले मतदाता सूची में निर्वाचकों की कुल संख्या 24865 है। जिले में निर्वाचक सूची में लिंगानुपात 871 है। वही इपिक का प्रतिशत 100 प्रतिशत है। जिले में युवा निर्वाचकों के लिए महाविद्यालयो में कुल 19 निर्वाचक साक्षरता क्लब स्थापित किये गए है। जिले में भावी निर्वाचकों के लिए ELC की कुल संख्या 41 है। जिले में वोटर अवेर्नेस फोरम कुल संख्या 39 है। आम जनों के लिए जिला स्तर पर सूचना देने हेतु कार्यरत जिला संपर्क केंद्र-सह-हेल्प लाइन का टॉल फ्री no 1950 है।

कार्यक्रम में बी०जे०पी के जिलाध्यक्ष, जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, कर्मी, दिव्यांग मतदाता भी उपस्थित थे।


Spread the news