मधेपुरा : आक्रोशित छात्रों ने किया परीक्षा का बहिष्कार

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : केपी महाविद्यालय में बुधवार से चल रही बीटेक की परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को छात्रों ने कालेज प्रशासन के विरूद्ध नाराजगी जाहिर करते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर दिया हैं। नाराज छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की।

छात्रों ने आक्रोश प्रकट कर पर्यवेक्षक पर परीक्षा में छूट देने के लिए रूपये की मांग किए जाने एवं परीक्षार्थी को बैवजह परेशान करने का भी आरोप लगाया हैं। छात्रों ने विश्वविधालय से मांग किया हैं कि किसी दूसरे महाविधालय को परीक्षा केंद्र बनाये अन्यथा हमलोग इस महाविद्यालय में परीक्षा नही देंगे।

ज्ञात हो कि परीक्षा के दूसरे दिन गुरूवार को ही प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक ने छात्रों एवं अभिभावकों के द्वारा कदाचार हेतु बढ़ते दवाब को देखते हुए दूसरे महाविद्यालय को केंद्र बनाने को लेकर परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिखा हैं। जिसमें बताया गया हैं कि परीक्षा में कदाचार हेतु छात्र एवं अभिभावकों द्वारा अत्यधिक दवाब बनाया जा रहा था। जिस कारण परीक्षा नियंत्रक को पत्र के माध्यम से किसी अन्यत्र महाविद्यालय को केंद्र बनाकर परीक्षा संचालन कराने का आग्रह किया गया हैं।

छात्रों द्वारा आरोपित पर्यवेक्षक डॉ जगदेव प्रसाद यादव ने छात्रों द्वारा पैसे मांग करने के आरोप को बैबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से परीक्षा का संचालन सुचारू ढ़ंग से हो रहा था। छात्रों को राजनीति के तहत उकसाया गया हैं।

वही प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ जयनंदन प्रसाद यादव ने छात्रों के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि महाविद्यालय को बदनाम करने की साजिश की गयी हैं। इसी कारण गुरूवार को ही पत्र के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक को सूचित कर अन्यत्र किसी महाविद्यालय को केंद्र बनाकर परीक्षा संचालन के लिए आग्रह किया था।


Spread the news
Sark International School