मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : केपी काॅलेज में बुधवार से संचालित बीटेक की परीक्षा शांति पूर्ण संपन्न कराने में प्राचार्य ने असमर्थता जाहिर की है। परीक्षा के दूसरे दिन गुरूवार को प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक डॉ जयनंदन प्रसाद यादव ने परीक्षा नियंत्रक को पत्र के माध्यम से असमर्थता जाहिर किया है।
उनका कहना है कि परीक्षा संचालन पहले दिन से ही कदाचार हेतु छात्रों और अभिभावकों का दबाव बनना शुरू हो गया है। बढते अत्यधिक दबाव और कर्मियों की कमी के कारण शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा लेने में परेशानी हो रही है।
पर्यवेक्षक प्रो डॉ जगदेव यादव ने बताया कि परीक्षा के दूसरे दिन गुरूवार को कुल 452 में 438 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। जिसमें एमआईटी पूर्णियां एवं केआईटी किशनगंज से प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सत्र के छात्रों की परीक्षा कदाचार मुक्त परीक्षा लिया जा रहा हैं। लेकिन छात्रों एवं अभिभावकों के द्वारा कदाचार हेतु अत्यधिक दबाव बनाया जा रहा हैं। वही कई छात्रों का आरोप था कि परीक्षा केंद्र माईनेंज होने के बावजूद परीक्षा काफी सख्ती के साथ लिया जा रहा हैं।
प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक जयनंदन यादव ने बताया कि छात्र एवं अभिभावकों द्वारा परीक्षा में कदाचार हेतु अत्यधिक दवाब बनाया जा रहा हैं। जिस कारण परीक्षा नियंत्रक बीएनएमयू को पत्र के माध्यम से अन्यत्र किसी काॅलेज को केंद्र बनाकर परीक्षा संचालित कराने का आग्रह किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि काॅलेज में कर्मीयों की कमी के कारण परीक्षा संचालन में परेशानी हो रही हैं।