वैशाली : पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूम- धाम से मनाई गई

Spread the news

मो0 नदीम रब्बानी की रिपोर्ट

वैशाली/बिहार : वैशाली जिला अंतर्गत महुआ प्रखण्ड क्षेत्र के हसनपुर ओस्ती पंचायत के भूतनाथ कपूरी चौक पर राष्ट्रीय नाई महासभा, युवा मोर्चा वैशाली के तत्वावधान में बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री कपूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर 95वीं जयंती धूमधाम से मानायी गई।

जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश कुमार चन्दन की आध्यक्षता तथा सुबोध देशराज के संचालन में आयोजित जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्व0 ठाकुर गरीबों के मसीहा थे। उनकी कमी समाज के हर वर्गों के लोगों को खल रही है। जननायक कर्पूरी ठाकुर केवल महान और सफल राजनीतिक ही नहीं बल्कि समाज सेवी एवं सामाजिक समरसता के पुरोधा थे। समाज में ऐसी विचारधारा की आवश्यकता महसूस हो रही है। हमारे समाज में अत्यधिक विषमता व्याप्त है। हम कर्पूरी जी के विचारों पर चल कर समाज को नई दिशा एवं दशा दे सकते हैं।

 मौके पर डॉ0 शिवजी ठाकुर,डॉ0 लक्ष्मी शर्मा,श्रीकांत कुमार,रणविजय कुमार,अभिषेक कुमार सोनू,पंकज ठाकुर, सत्यनारायण ठाकुर, कुंदन कुमार,अरुण ठाकुर आदि मौजूद थे।


Spread the news