मधेपुरा : कुलपति ने किया नार्थ कैम्पस का निरीक्षण

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बीएनएमयू कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने मंगलवार को नार्थ कैम्पस स्थित विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। कुलपति ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे वर्ग तालिका के अनुरूप सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित करें। इसके साथ ही तीस जनवरी तक विभाग में नामांकित सभी विद्यार्थियों का उपस्थित विवरण भेजें। इसमें जो विद्यार्थी लगातार पंद्रह दिन तक अनुपस्थित पाए जाएंंगे, उनका नामांकन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने सीआईए में अनुपस्थित विद्यार्थियों को परीक्षा प्रपत्र भरने से रोकने के निर्देश दिए।

कुलपति ने कैम्पस में साइकिल, मोटरसाइकिल, कार आदि को कतारबद्ध तरीके से लगाने के निर्देश दिए। कामर्स विभाग को तत्काल विज्ञान भवन से बैंच – डेस्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विभाग में आंतरिक स्रोत से ब्लैक बोर्ड लगाने का भी आदेश दिया।

कुलपति ने विज्ञान भवन कैम्पस में बन रहे गार्डन की सराहना की। गार्डन में चंदन, क्रिसमस ट्री, अशोक, दालचीनी, भोजपत्र, सायकस, पायकस आदि के पौधे लगाए गए हैं, साथ ही गुलाब की आठ किस्में लगाई गई हैं।

इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डा लम्बोदर झा, बीएनमुस्टा के महासचिव डा नरेश कुमार, उप कुलसचिव अकादमिक डा एमआई रहमान, पीआरओ डा सुधांशु शेखर, डा गणेश प्रसाद, डा अरुण कुमार, डा डीपी सिंह, डा अशोक कुमार, डा विमल सागर, डा मोहित कुमार घोष, डा कामेश्वर प्रसाद, डा बीके दयाल, डा आरके मल्लिक, डा प्रज्ञा प्रसाद, डा अबुल फजल, डा सिद्धेश्वर काश्यप आदि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School