मोतिहारी : बिहार का स्वास्थ्य विभाग सूबे के सबसे भ्रष्ट विभाग, स्वास्थ्य मंत्री को घूमने से फुरसत नही – अनिकेत पाण्डेय

Sark International School
Spread the news

कुमार तेजस्वी
ब्यूरो,मोतिहारी

मोतिहारी/बिहार : मोतिहारी प्रखंड अंतर्गत बासमन गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र के पर दवा और डॉक्टर की कमी को लेकर बिहार नवयुवाक सेना के सदस्यों और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर उप स्वास्थ्य केंद्र पर आक्रोश प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व करते हुए बिहार नवयुवक सेना संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिकेत पाण्डेय ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार को दूसरे दूसरे राज्य का भ्रमण करने से फुरसत नही है, और पूरे सूबे के स्वास्थ्य विभाग अपनी आखरी सांसे गिन रहा है। इसका पूरा जिम्मेवार स्वास्थ्य विभाग के कुछ भ्रष्ट कर्मचारी है।
वही श्री पाण्डेय ने बताया कि सिविल सर्जन का ध्यान इस अस्पताल पर नहीं है, सिविल सर्जन जिले के हर एक उप स्वास्थ्य केंद्र के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं जो काफी गलत है।
वही बिहार नवयुवक सेना के जिला संयोजक टिंकु श्रीवास्तव ने कहा कि अगर एक सप्ताह में वहां दवा और प्राथमिक चिकित्सीय सुविधा नही मिला तो हम सभी सेना के सदस्य भूख हड़ताल के लिए बाध्य होंगे।
वही मौके पर जिला संयोजक टिंकु श्रीवास्तव, विशाल प्रताप सिंह, धनिक लाल यादव,दयानंद कुमार, सुरेंद्र बैठा, धर्मेंद्र बैठा, दीपक बैठा, पुनीत बैठा, सोनू यादव, उमेश यादव, अभिनंदन वेगी ,अनुराग सिंह, सुधीर कुमार , प्रकाश कुमार, प्रभात कुमार, जंगली खान, बुलेट साहनी, राजू साहनी, धीरू साहनी, गुड्डू कुशवाहा, मिंटू मिश्रा, राहुल सिंह, मुकेश मिश्रा, सुभाष गुप्ता, विकास गुप्ता, राजेश गुप्ता, नितेश यादव, आलोक चौरसिया, राहुल चौरसिया, अमित गुप्ता,सूरज प्रजापति, मदन साह, चरण सिंह,रंजय ठाकुर,सुजय ठाकुर, अमित ठाकुर,नीरज गिरी,सल्लू भाई,अभिषेक गुप्ता,नीलेश चौरसिया आदि शामिल थे ।


Spread the news
Sark International School