मधेपुरा : खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान कुमारखंड में युद्ध स्तर पर जारी

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड के सभी पंचायतों में सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों को खसरा रूबेला जैसी बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान युद्ध स्तर पर जारी है।

इस दौरान शनिवार को प्रखंड के 15 केंद्रों पर 18 टीकाकरण टीम के द्वारा स्कूली बच्चों को प्रतिरक्षित किया गया। डब्ल्यूएचओ मॉनिटर मोती झा और बीएचएम बृजेश कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं की टीम द्वारा इन टीकाकरण केंद्रों पर सुबह 10बजे से स्कूल में पढ़ रहे निर्धारित उम्र सीमा के सभी बच्चे को खसरा रूबेला के टीके लगाए गए।

इस दौरान सुरेंद्र पब्लिक स्कूल लक्षमीपुर भगवती मध्य विद्यालय रामनगर महेश, शारदा शिक्षा सदन रामनगर, केवीएस पब्लिक स्कूल सहित अन्य टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाने के लिए बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा था। टीकाकरण दल के सदस्य एएनएम प्रीति पूजा, एएनएम विभा कुमारी (एभी) आशा रंजू देवी, शारदा शिक्षा सदन केंद्र पर एएनएम अष्टमी दास,  सेविका सुचिता कुमारी, केवीएस पब्लिक स्कूल केंद्र पर एएनएम रूपम भारती, मदरसा  सुलेमानिया रफीकिया केंद्र पर एएनएम नेहा कुमारी, जवाहर हाई स्कूल रामनगर बेला केंद्र पर एएनएम किरण कुमारी के द्वारा बच्चों को टीके लगाए गए और इस भयानक बीमारी से बचाव के लिए प्रतिरक्षित किया गया।

इस दौरान एचएम उमेशचंद्र सत्यार्थी, प्रिंसिपल सरदार, विजेंद्र झा, संजीव कुमार झा, विभा सिंह डोगरा, कुशेश्वर रजक, राजेश रंजन भारती, तेजनारायाण झा, प्रज्ञा कुमारी, कंचन कुमारी सहित अन्य शिक्षकों ने सहयोग दिया।


Spread the news