मधेपुरा/बिहार : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 19 आजाद ट्रांसपोर्ट, दिनेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र नितेश सिंह बौआ सिंह का शव शनिवार को दो दिन से बंद पड़े उनके ही घर में मिला।
बताया जाता है कि नितेश सिंह अपने घर में अकेले रहते थे, 17 जनवरी की शाम वह अपने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर अपने कमरे में चले गए। जिसके बाद जब वह 18 जनवरी कि शाम तक घर से बाहर नहीं निकले तो शनिवार की सुबह नितेश के परिजनों उनका हाल जानने को उनका दरवाजा खटखटाया। अंदर से नितेश के द्वारा कोई भी जवाब ना पाकर उनके परिजन ने इसकी सूचना पड़ोसियों एवं सदर थाने को दिया।
सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, एसआई अरुण कुमार सिंह एवं कमांडो हेड विपिन कुमार कमांडो टीम के साथ नितेश के घर पर पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण पुलिस बल ने दरवाजे की कुंडी को तोड़ कर घर में प्रवेश किया, जहां बेड पर नीतीश का शव पड़ा हुआ मिला। जिसके बाद पुलिस बल ने नितेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस मामले को लेकर नितेश के चचेरे भाई सोहन प्रसाद सिंह ने सदर थाने को आवेदन दे दिया। आवेदन में नितेश की मौत ठंड से होने की आशंका जताई गई है।