मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : स्थानीय केपी महाविद्यालय में शुक्रवार को सेहत केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया। सेहत केंद्र का उद्घाटन बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) विमलेंदु शेखर झा ने शिलापट्ट का अनावरण कर एवं फीता काटकर किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह की शुरुआत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय प्रार्थना एवं स्वागत गीत से की गई, जिससे वातावरण अनुशासित एवं गरिमामय बना।
अपने संबोधन में कुलपति प्रो. झा ने कहा कि सेहत केंद्र प्राथमिक उपचार की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। इससे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि सप्ताह में एक-दो दिन स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। केंद्र पर बीपी जांच सहित छोटी स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी, साथ ही आवश्यक दवाओं का भी वितरण किया जाएगा।
छात्रों की उपस्थिति को लेकर पूछे गए सवाल पर कुलपति ने स्पष्ट कहा कि सरकार अब उपस्थिति की नियमित मॉनिटरिंग करेगी। यदि छात्र कक्षा में उपस्थित नहीं होंगे तो उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित किया जा सकता है। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर गंभीर रहने की अपील की तथा प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि इस विषय में अभिभावकों के साथ बैठक कर उन्हें जागरूक किया जाए।
वहीं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने कहा कि सेहत केंद्र की शुरुआत से छात्रों को काफी सुविधा मिलेगी। यह केंद्र पहले ही शुरू हो जाना चाहिए था, लेकिन जानकारी मिलने के बाद इस दिशा में ठोस पहल की गई। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी शैक्षणिक सत्र से केपी महाविद्यालय में वोकेशनल कोर्स बीसीए एवं बीबीए में नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे स्थानीय छात्रों को तकनीकी एवं प्रबंधन शिक्षा का अवसर मिल सकेगा।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट

