मधेपुरा : रसोईया के समर्थन में सरकार का पुतला जलाया 

Sark International School
Spread the news

मो. नौशाद आलम
संवाददाता
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : रसोइया संघ की विभिन्न मांगो के समर्थन में भाकपा माले कार्यकर्त्ताओ ने पीएम व सीएम का पुतला जलाया है।

बुधवार को बस स्टैंड में पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के  मुन्ना कुमार जयसवाल ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार रसोईया से दिन भर स्कूलों में काम कराते है, लेकिन उसे वेतनमान करने की बात तो दूर उसे दैनिक भत्ता से भी कम राशि देती है। शंकर पोद्दार ने कहा कि महीने में सिर्फ साढ़े 12 सौ रुपए मिलने से रसोईया को अपने लिए पेट भर भोजन नही मिल पाता है तो वे अपने बाल बच्चो को क्या खिलाएंगे ।

सुबोध कुमार, राधे श्याम रजक, चनदेशरी महतो ने कहा कि जब तक रसोईया को 18 हजार रुपए वेतन नही दिया जाएगा तब तक वे लोग रसोइया की 12 सुत्री मांगो के समर्थन में वे लोग आन्दोलन करते रहेंगे।


Spread the news
Sark International School