मधेपुरा : चौसा में काॅसमस 30 द्वारा पूर्व थानाध्यक्ष को दी गई विदाई – मौके पर कई छात्र -छात्राएँ पुरस्कृत

Spread the news

टीआरटी डेक्स 

चौसा/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड मुख्यालय स्थित काॅसमस 30 शैक्षणिक संस्थान द्वारा बीते शनिवार को पूर्व थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह को भावभीनी विदाई दी गई । मौके पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत भी किया ।
ज्ञातव्य है कि काॅसमस 30 चौसा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाला एक उत्कृष्ट संस्थान है। चौसा के पूर्व थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह इस संस्थान के मानद परीक्षा नियंत्रक और मार्गदर्शक थे। श्री सिंह का स्थानांतरण किशनगंज जिला हो चुका है । लिहाजा संस्थान द्वारा उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था ।

समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व थानाध्यक्ष ने कहा कि जीवन में गतिशीलता शाश्वत सत्य है । जो आया है वो जाएगा, लेकिन हमें सदैव अपने सद्कर्मों की छाप समाज और राष्ट्र पर छोड़ने का प्रयास करना चाहिए । उन्होंने कहा कि चौसा जैसे सुदूरवर्ती प्रखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं , बेहतर मार्गदर्शन के अभाव में वे कुंठित हो रहीं हैं। श्री सिंह ने काॅसमस 30 को प्रतियोगी छात्रों के लिए बेहतर विकल्प बताते हुए कहा कि अल्पावधि में ही इस संस्थान की उपलब्धि काबिल ए गौर है । इसके लिए बधाई ।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे मध्य विद्यालय, अजगैवा के प्रधानाध्यापक मोहम्मद मशीर आलम सिद्दीकी ने कहा कि चौसा के पूर्व थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह का कार्यकाल स्वर्णिम रहा । उन्होंने कहा कि समाज में शांति स्थापित करनेके अलावा युवाओं के बेहतर मार्गदर्शन के लिए उन्हें ज्यादा याद किया जाएगा ।
काॅसमस 30 के संस्थापक रंजीत कुमार रंजन और निदेशक साकिब नैयर ने कहा कि श्री सिंह सिर्फ थानाध्यक्ष ही नहीं बल्कि युवा तुर्क थे। वे काॅसमस 30 के मानद परीक्षा नियंत्रक और मार्गदर्शक थे। उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन में संस्थान के बच्चे विषयों पर बारीक पकड़ बना रहे थे । श्री सिंह के स्थानांतरण से काॅसमस 30 अनाथ महसूस कर रहा है । यह हमारे लिए अपूरणीय क्षति है।

सनद रहे कि पूर्व थानाध्यक्ष ने संस्थान के द्वारा 5 वीं मासिक जांच परीक्षा का परिणाम भी जारी किया । परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः कुमार इंदल , कुंदन कुमार भगत और मशीना खातून को श्री ने पुरस्कृत किया । इसके अलावा बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र संदीप कुमार तथा उज्ज्वल कुमार को मेडल से सम्मानित किया गया । मौके पर छात्राओं पूर्व थानाध्यक्ष श्री सिंह को सामूहिक रूप से राखी बांधकर अश्रुपूर्ण विदाई दी ।
समारोह को छात्र अशोक कुमार, दीपक गुप्ता, कुमार इंदल ने भी संबोधित किया । समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मोहम्मद मशीर आलम सिद्दीकी ने किया, जबकि मंच संचालन कुंजबिहारी शास्त्री कर रहे थे ।


Spread the news