बिहार : डेढ़ लाख भारतीय सैनिकों को कटौती की राजद ने की निन्दा

logo
Sark International School
Spread the news

सीमाब अख्तर
वरीय उप संपादक

पटना/बिहार : राष्ट्रीय जनता दल राष्ट्रीय परिषद के सदस्य भाई अरूण कुमार, उपेन्द्र चन्द्रवंषी एवं सरदार रंजीत सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा डेढ़ लाख भारतीय सैनिकों की पुनर नियुक्ति नहीं कर सैनिकों की संख्या में कटौती करने का जो निर्णय लिया गया वह गलत है। राष्ट्रीय जनता दल इसका विरोध करता है। भारत दो तरफ से दुश्मन देश से घिरा हुआ है और हमेशा युद्ध की स्थिति बनी रहती है। ऐसी स्थिति में सैनिकों की संख्या में कटौती का निर्णय आत्मघाती कदम हो सकता है। सैनिकों की संख्या में कटौती कर इन्फरा स्टेक्चर बढ़ाना बुद्धिमानी के कदम नहीं है। एक तरफ चीन थल सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है, पाकिस्तान भी अपनी सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है और भारत पर अप्रत्यक्ष रूप से युद्ध करता रहता है। अपने को सबसे राष्ट्रभक्त बतलाने वाले भाजपा के द्वारा यह कदम देष के लिए आत्मघाती साबित हो सकता है।
इन नेताओं ने केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि सरकार अपने इस निर्णय पर पुनः विचार करे और सैन्य उपकरण खरीदने एवं साज सज्जा के लिए सरकार अलग से फंड का व्यवस्था करे जो पैसा बड़े-बड़े पूंजीपत्तियों में लूटा रही है, उसे रोक कर सेना पर खर्च करें और भारतीय सेना को मजबूत करें।


Spread the news
Sark International School