मधेपुरा : क्षेत्रीय अपर निदेशक ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, घैलाढ़ का औचक निरीक्षण, गायब मिले डॉक्टर और कर्मी

Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को कोसी प्रमंडल,  स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉक्टर नंदेश्वर प्रसाद ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, घैलाढ़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आर ए डी ने उपस्थिति पंजी की अवलोकन किया, जिसमें डॉक्टर अजहर इकबाल, डॉ राहुल कुमार, बी ए एम बबलू कुमार, डाटा ऑपरेटर मधुकर श्रीवास्तव, एएनएम पिंकी कुमारी कार्य से गायब मिले। इन सभी गायब कर्मी व डॉक्टरों के ऊपर नाराजगी व्यक्त कर अनुपस्थित किया।

इस दौरान आरएलडी डॉक्टर नंदेश्वर प्रसाद अस्पताल का राउंड लगाते हुए शल्य कक्ष, प्रसव कक्ष, जनरल वार्ड पहुंचे और ऑपरेशन थियेटर आदि की भी जांच कर जायजा लिया।

निरीक्षण में कुछ कमियां मिली जिन्हें दूर करने के भी निर्देश दिए। अपने निरीक्षण के क्रम में आर ए डी ने जांच कर रहे चिकित्सक कक्ष का भी मुआयना किया तथा रोगियों की जांच कर रहे चिकित्सक डॉ. राजीव सुमन से रोगियों की संख्या की जानकारी ली, साथ ही अस्पताल परिसर में जहां-तहां फैली गंदगी को शीघ्र हटवाकर साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान डीएसई अविनाश कुमार झा भी मौजूद थे।

मौके पर एएनएम रंजू कुमारी, एंबुलेंस चालक अभिनंदन कुमार, ईएमटी मिथिलेश कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।


Spread the news