मधेपुरा : पहला सेमीफाइनल मैच में बिहारीगंज टीम ने जीतापुर टीम को 162 रनों से हराया

Spread the news

मैन ऑफ़ द मैच का खिताब बिहारीगंज के बल्लेबाज केशव को दिया गया # केशव ने शानदार शतकीय पारी खेलते हूए 36 गेंद में 103 रन बनाए

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : बिहारीगंज प्रखंड मुख्यालय के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगौरा के मैदान में जूनियर स्टार क्रिकेट क्लब के द्वारा टी-ट्वेन्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के पहला सेमीफाइनल मैच बिहारीगंज टीम और जीतापुर टीम के बीच खेला गया।

पहला सेमीफाइनल मैच में बिहारीगंज टीम ने जीतापुर टीम को 162 रनों से हराया। बिहारीगंज टीम के कैप्टन प्रेमसंकर ने टॉस जीत कर बलेबाजी करने का फैसला किया। बिहारीगंज टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 296 रन बनाए। बिहारीगंज के बल्लेबाज केशव ने शानदार शतकीय पारी खेलते हूए 36 गेंद में 103 रन बनाए। अनुज ने 55, आशीष ने 45 रन और चंदन ने 46 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी जीतापुर टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, पहली हीं गेंद में जीतापुर को पहला झटका लगा और सभी खिलाड़ी आए और चले गए। कोई भी बल्लेबाज पीच पर टिक नहीं पाए, टीम रास्ता के पत्तों कि तरह बिखर गयी। 13 ओवर में हीं सभी विकेट खोकर 134 रन पर ढेर हो गए।

 इस तरह जीतापुर कि टीम 162 रनों के बड़े अंतर से हार गई। हालाँकि सदरे आलम ने 22 गेंद में 55 रन बनाऐ, ओमप्रकाश ने 8 बाल में 31 रन बनाए। बिहारीगंज के गेंदबाज दिनकर ने 4 विकेट लिए, प्रेमसंकर ने 1 विकेट ली, गुलसन ने 1 विकेट और बंटी ने भी 1 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का खिताब बिहारीगंज टीम के केशव को दिया गया। केशव ने 36 गेंद में 103 रनों की शतकीय पारी खेली। टी-ट्वेन्टी क्रिकेट टुर्नामेंट में निर्णायक के भूमिका मे अमरजीत और सौरभ सिंह रहे। स्कोरर का भुमिका राजा तो उद्घोषक का भुमिका टुनिलाल, विद्यानंद और ब्रजमोहन ने निभाया।

मौके पर व्यवस्थापक आदित्य, आदर्श, चीकू, रोहन,मोदी, प्रशांत, मानस, अमरजीत, अशोक, धर्मेन्द्र, बौआ, रुस्तम आदि मौजूद थे।


Spread the news