सुपौल : आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका सहित भाकपा कार्यकर्ताओं ने जमकर लगाए सरकार विरोधी नारे

Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : भारतीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर बुधवार को छातापुर प्रखंड मुख्यालय के सुरपत सिंह उच्य विद्यालय के समीप एसएच 91 मुख्य सड़क को जाम कर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका एवं भाकपा पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर केंद्र सरकार और बिहार सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए मुख्य सड़क पर बैठ गए । जिससे लगभग घण्टों यातायात बाधित रहा । जाम स्थल पर भाकपा अंचल सचिव रघुनंदन पासवान के अध्यक्षता में एक सभा का भी आयोजन किया गया । सभा को बामदल, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं रसोइया के मुख्य वक्ताओं ने संबोधित किया ।

आंगनबाड़ी सेविका प्रखंड अध्यक्ष बबिता झा ने अपने संबोधन में कहा कि महीने दिनों से लगातार हमारी संघ अपनी मांग के समर्थन में आंदोलन चलाती आ रही है, लेकिन केंद्र व बिहार सरकार के कान तक आवाज नहीं पहुंची है तो हमारी संघ आंदोलन के माध्यम से सरकार उखाड़ फेंकने में सहयोग करेगी । उन्होंने कहा सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। भाकपा सचिव श्री पासवान ने कहा सेविका-सहायिका को वेतनमान, महंगाई पर रोक, आंगनबाड़ी केंद्र के निजीकरण पर रोक, विभागीय कार्य के अलावा अतिरिक्त कार्यों के लिए सेविकाओं को बाध्य नहीं करना उनकी जायज मांगे हैं। उनकी मांगें सरकार को माननी ही चाहिए। सेविका-सहायिका ने कहा कि इस पर भी अगर सरकार मुखर नहीं होती है तो वे सभी आंदोलन को और तेज करेंगे। चेतावनी देते हुए सभी जामकर्ता एक स्वर में कहा की अगर हमलोग का मांग पूरी नही हुई तो हमलोग आगामी लोकसभा चुनाव में नोटा बटन दबाएंगे ।


Spread the news