मधेपुरा : सात निश्चय में अनियमितता देखकर भड़के बीडीओ

Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : सात निश्चय योजना कार्य मे अनियमितता को लेकर बीडीओ भड़क उठे। कहा कि कार्य में अनियमितता पर मुखिया, वार्ड, सचिव व संवेदक को प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र शर्मा ने सात निश्चय योजना के तहत प्रखंड मे नली-गली योजनाओं की जांच करने के लिए श्रीनगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 वार्ड नंबर 9 और वार्ड नंबर 1 (योजना कार्य स्थल) का जांच किया, निरीक्षण जांच के दौरान एक साल गुजर जाने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कार्यवाही करने की बात कही। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि दो सप्ताह के अंदर कार्य पूरा नहीं होने पर मुखिया वार्ड सचिव व संवेदक पर कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत में नाली गली कार्य चल रहा है। उस कार्य मे संवेदक के द्वारा खटिया सामग्री का उपयोग कर सरकारी राशि का गबन किया जा रहा है।

 वहीँ राशि मिलने के बावजूद लाभुकों द्वारा इंदिरा आवास का कार्य पूरा नहीं पर बीडीओ   ने वैसे सभी लाभुकों को चेतावनी दिया कि आप सभी लाभुक 10 दिनों के अंदर घर बना ले अन्यथा विभाग द्वारा नोटिस करा कर पैसा रिकवरी की जायेगी ।

मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी इंद्र भूषण कुमार सिंह, इंदिरा आवास लेखापाल संतोष कुमार, इंदिरा आवास सहायक राकेश कुमार मौजूद थे।


Spread the news