मधेपुरा : नव वर्ष के आगमन पर घैलाढ़ में दो दिवसीय भगेत सम्मेलन शुरू

Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के भतरंधा परमानपुर पंचायत के प्रमानपुर गांव वार्ड नंबर 13 में नव सृजित कारू आस्थान परिसर में नव वर्ष के आगमन पर कारू बाबा के पुजारी उमेश दास के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ पंचायत के मुखिया किरण देवी व भगत मंडली के पनियार संगीता भारती एवं अन्य पंजियार मिलकर किया।

मौके पर मुखिया किरण देवी ने कहा कि भगत एक लोक गाथा है जो कोसी क्षेत्र में लोके शैली व लोक जीवन को प्रभावित करता है, भगेत आज भी हमारी एकता और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक बना है। वही समाज सेवी अशोक यादव ने कहा कि भगेत हमारी संस्कृति की पहचान है जब कॉपी कलम नहीं था उस समय लोग कविता कहानी वह लोकगीत के माध्यम से लोक देवता और वीर पुरुषों की कृति को स्मरण करते थे, भगेत जन-जन की मूल पूंजी है जिसके आधार पर साहित्य संस्कृति व महापुरुषों के इतिहास एवं विचारों की जानकारी मिलती है ।
इस आयोजन के आयोजक कर्ता उमेश दास ने बताया कि सम्मेलन स्थल पर बाबा धर्मराज संत कारु खिरहरी, बाबा बेनी खेदन महाराज, ज्योति पनियार, उदय शाह हनुमान जी, हरिया डोम, राजा हरिश्चंद्र, बालक रोहित आदि के लोक कथा दूरदराज से आए भगेत मंडली के द्वारा सुनाया जाएगा ।
वहीं भगेत के आरंभ में संगीता पनियार द्वारा बाबा धर्मराज की कथा और ज्योति पनियार के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए आरंभ किया। संगीता भारती के लोक गायन से श्रोताओं सब के आंखों में आंसू भर आए । वही दूरदराज से आए पनियार बिट्टू पनियार दिनेश पनियार रामचंद्र पनियार आदि मौजूद थे।


Spread the news