मधेपुरा : घैलाढ़, आंगनबाड़ी सेविकाओं ने समाज कल्याण मंत्री का किया पुतला दहन

Sark International School
Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र  की आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने अपने 15 सूत्री मांगों को लेकर बिहार सरकार की नीति के विराेध में शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौराहे पर समाज कल्याण मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा का पुतला दहन किया गया ।

ज्ञात हो कि विगत 5 दिसम्बर से ही विभीन्न मांगों को लेकर सेविका एवं सहायिकाओं का हड़ताल पूर्ववत जारी है। इससे संबंधित जानकारी देते हुए आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की प्रखंड अध्यक्ष रेणु कुमारी ने बताया कि विगत 24 दिन से लगातार चल रहा, अनिश्चितकालिन हड़ताल की सबसे बड़ी वजह सरकार द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकायों को एक बंधुआ मजदूर की भांति इस भीषण महंगाई में तमाम का 3000 मैं और सहायिका ₹15 में काम कर रही है, जबकि इसके अलावा टीकाकरण और दूसरे भी कई काम लिए जाते हैं सरकारी अधिकारी द्वारा अनेक तरह के दबाव, निरीक्षण के नाम पर मनमाने ढंग से अधिक काम भी कराते है।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाएं अपने-अपने केंद्र को बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जबतक आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा सहित 15 सूत्री मांगों के समर्थन में सेविका सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। सेविका-सहायिकाओं को तृतीय एवं चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों का दर्जा देकर मानदेय नहीं, वेतन दिया जाए। इन लोगों ने कहा अगर इस बीच में कोई रास्ता नहीं निकाला जाता है तो 8 एवं नो जनवरी को पूरे देश में चक्का जाम किया जाएगा।

मौके पर गुडिया जायसवाल, अनिता कुमारी, रेनू कुमारी, रूबी कुमारी, विमला कुमारी, अनिता कुमारी सहित सभी सेविका सहायिका मौजूद थी।


Spread the news
Sark International School