पटना : लोकसभा चुनाव में बिहार के सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी महागठबंधन: सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी

Spread the news

प्रेस रिलीज

महागठबंधन में शामिल हुई विकासशील इंसान पार्टी

पटना/बिहार : 23 दिसंबर 2018: विकासशील इंसान पार्टी लालू यादव एवं तेजस्वी यादव  के नेतृत्व में महागठबंधन का हिस्सा होने जा रही है। हम बिहार के भीतर सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत की राजनीति को आगे बढाएँगे। जहाँ तक सीटों की संख्या तथा पहचान का सवाल है, सभी दल  तेजस्वी यादव के नेतृत्व में मिल बैठकर जल्द ही निर्णय लेंगे, मुझे पूर्ण विश्वास है कि महागठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार के सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

उक्त बातें विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी ने पटना में आयोजित संवाददाता सम्मलेन में कही। संवाददाता सम्‍मेलन में नेता विपक्ष तेजस्‍वी यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह रालोसपा अध्‍यक्ष  उपेंद्र कुशवाहा, कांग्रेस के नरेंद्र सिंह और हम के  संतोष मांझी भी मौजूद रहे।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए सन ऑफ़ मल्लाह ने कहा कि पिछले चुनाव में  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार में निषाद समाज को आरक्षण तथा हक़-अधिकार देने का वादा किया था, इसलिए हमने पिछले चुनाव में उनको समर्थन दिया था। उन्होंने कहा था कि उनका कर्तव्य है कि वे निषाद समाज के लिए कुछ करें, मगर उन्होंने अपना किया सारा वादा भूलकर निषाद समाज के साथ विश्वासघात किया है।

सन ऑफ़ मल्लाह ने कहा कि हमने आरक्षण के लिए सड़कों पर लाठियां खाई, हमारे साथ निषाद विकास संघ के दर्जनों पदाधिकारी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे। साथ ही आरक्षण की मांग को लेकर हमने बिहार में दर्जनों विशाल जनसभा तथा सैकड़ों अन्य जनसभाएं की। मगर वर्तमान सरकार ने बिहार में निषाद समाज के साथ छल किया। इससे बिहार के निषाद समाज के भयंकर आक्रोश व्याप्त है। इसी कारण विकासशील इंसान पार्टी आगामी चुनाव में महागठबंधन का हिस्सा बनने जा रही है। गठबंधन में रहकर हम निषाद समाज के आरक्षण सहित हक़-अधिकार की लड़ाई को पटना से दिल्ली तक लड़ेंगे।

सन ऑफ़ मल्लाह कहा कि बिहार में निषाद समाज की 21 उपजातियां हैं जो 44 सरनेम से जानी जाती है। उन्होंने कहा कि 14.079%(1.70 करोड़) वोट बैंक के साथ निषाद समाज 2019 के चुनाव में प्रदेश के राजनीति की दिशा-दशा तय करेगी। वीआईपी को जनता की पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कहा कि पार्टी निषाद आरक्षण सहित समाज के सारे हक़-अधिकार दिलाने हेतु पर्याप्त राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित कर रही है।

सन ऑफ़ मल्लाह ने कहा कि विकाशसील इंसान पार्टी बिहार के सम्पूर्ण विकास के लिए संकल्पित है। उन्होंने युवाओं के सर्वांगींण विकास पर जोर देते हुए ‘खुद बदलो, समाज बदलो, बिहार बदलो’ के नारा के माध्यम से समाज के युवाओं से बिहार की तरक्की के लिए आगे आने का आह्वान किया। साथ ही सभी जाति-धर्म के लोगों से विकाशसील इंसान पार्टी के साथ जुड़कर बिहार की उन्नति में भागीदार बनने की अपील की।


Spread the news