मधेपुरा : जिले में 64 वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा, शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित 64 वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा जिला मुख्यालय के 13 परीक्षा केन्द्रों पर रविवार को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा में 4287 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 3463 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है।

परीक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र बल व लाठी पार्टी की तैनाती की गई थी। सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पूर्व व परीक्षा समाप्त होने के एक बाद तक धारा 144 लागू किया गया था। परीक्षा 12 से दो बजे तक हुई। परीक्षा में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों को कड़ी जांच से गुजरना पड़ा। परीक्षा हॉल के अंदर किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा कैलकुलेटर, मोबाईल, ब्लूट्रूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्राेनिक पेन, पेजर इत्यादि ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ था।

बीपीएससी की परीक्षा को लेकर शहर के टीपी कॉलेज, पीएस कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज, मधेपुरा डिग्री कॉलेज, मधेपुरा इंटर कॉलेज, सीएम साईंस डिग्री कॉलेज, केबी वीमेंस कॉलेज, वेद व्यास कॉलेज, एसएनपीएम प्लस टू स्कूल, रासबिहारी प्लस टू स्कूल, केशव कन्या प्लस टू स्कूल, हॉलीक्रॉस स्कूल, किरण पब्लिक स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।


Spread the news
Sark International School