दरभंगा : मंडलकारा दरभंगा में जिलाधिकारी के नेतृत्व में हुई छापेमारी, कई आपत्तिजनक सामान बरामद

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : बुधवार अहले सुबह 5:30 मिनट पर जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश गुप्ता और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनोज कुमार दरभंगा मंडलकारा का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।

इस उच्च स्तरीय टीम को जानबूझ कर मंडलकारा का गेट खोलने में देरी करने के आरोप में सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश गुप्ता ने मुख्य गेट पर तैनात सिपाही धर्मेन्द्र कुमार एवं सुप्रिया भारती को निलंबित कर दिया है। साथ ही उसके विरूद्ध विभागीय कारवाई की अनुशंसा की है। हालांकि मुख्य गेट खोलने में देरी होने के बावजूद भी कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये।

तलाशी के क्रम में प्रतिबंधित दवा स्पेस्मो प्रॉक्सीवान के 47 टेबलेट, तीन पैकेट सिगरेट, 25 ग्राम गांजा, 44 पॉच गुटखा, 55 पॉउच पान मशाला, टूटा हुआ मोबाईल बरामद किया है। सामान बरामदगी को देखते हुए विधि सम्मत कारवाई की जाने की बात कही गई है।


Spread the news