एसपी के नेतृत्व में किशनगंज पुलिस ने फिर हासिल की बड़ी सफलता, दर्जनों संगीन मामलों के अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : किशनगंज पुलिस ने जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के नेतृत्व में चलाये अभियान के तहत हत्या, अपहरण और आग्नेयास्त्र अधिनियम के संगीन मामलों के अभियुक्तों सहित कुल 48 को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । जो पिछली प्राप्त उप्लब्धियों का रिकार्ड तोड़ती परिलक्षित होती मानी जा रही है ।

कहना गलत नहीं होगा कि किशनगंज पुलिस दिन ब दिन अपनी उपलब्धियों को गिनाने में   अव्वल स्थान प्राप्त करती मानी जा रही है । जहां एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस तथा एक स्कूटी, सहित दो बड़े वाहनों को जब्त करने में बेहतर सफलता पाई है । वहीं जुर्माने के रुप में एक लाख तीन सौ पचास रुपये वसूल कर सरकारी खजाने में जमा करने की अलग उपलब्धियों को प्राप्त किया है । जबकि पौआखाली थानाकांड सं.59 /18 दि. 05.12 .18 के अभियुक्त उमर खां पिता जमीर खां ग्राम पेटभरी, थाना पौआखाली को भा.द.वि. की धाराऐं 302 ,304 (ए) 34 के तहत जेल भेजा गया है । वहीं जियापोखर थानाकांड सं.13/18 दि.05.12 .18 भा.द.वि. की धाराऐं 506 ,26 (1बी) आर्म्स एक्ट के तहत जीत बहादुर थापा उर्फ जावेद पिता दिलबहादुर थापा उर्फ लतीफ ग्राम चापाकोट, जिला कारकी, नेपाल, वर्तमान पता खोखोबस्ती, थाना जियापोखर,(ठाकुरगंज) एवं किशनगंज थानाकांड सं. 723/18 दि.26 .11 .18 के नामजद अभियुक्त ड्राइवर आजाद पिता स्व.कासीम, खगड़ा ओवर ब्रिज, वार्ड नं.22 को भा.द.वि. की धाराऐं 363, 366 (ए) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा है । जबकि इसके अतिरिक्त विभिन्न थानाओं के वारंटियों सहित 45 लोगों की गिरफ्तारियो के बाद उचित कार्यवाहियों के बाद बचे अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में किशनगंज मंडल कारा भेजा जा चुका है ।


Spread the news