किशनगंज :  नव प्राथमिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन नहीं चलने पर प्रखंड प्रमुख ने जताई गहरी आपत्ति

Sark International School
Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार :  जिले के दिघलबैंक प्रखंड स्थित नव प्राथमिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन नहीं चलने पर प्रखंड प्रमुख पूनम देवी ने जताई गहरी आपत्ति और इन विद्यालयों में शिघ्र एम .डी .एम .प्रारंभ करने का निर्देश दिया । वहीं जिला एम .डी .एम .पदाधिकारी एस .एस .मिस्त्री ने एतद् संबंधी प्रतिवेदन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त कर शीघ्र करने की बातें बतलाई । जैसा कि प्रखंड के नव प्रा.वि .बकरा बस्ती, समिति टोला, बिहार टोला, कामत टोला, तेलीभीट्ठा, बुर्जटोला, आलमटोली एवं ग्वालटोली में इन विद्यालयों की स्थापना के काफी दिन बाद भी मध्याह्न भोजन शुरु नहीं किये जाने को लोगों ने कई तरह के सवाल उठाकर, शिक्षा विभाग को कटहरे में खड़ा कर दिया है ।

इन विद्यालयों के आसपास बसे लोग कहते हैं कि- विभाग स्कूल की स्थापना तो कर देती है पर व्यवस्थाओं पर मचे सवालों पर पत्राचार करने की बातें बतलाकर अपना पल्ला झाड़ लेती है । लोग कहते हैं कि जिला मध्याह्न पदाधिकारी को शायद इन विद्यालयों के स्थापना की भी जानकारी नहीं है । अगर होती तो बी ई ओ से रिपोर्ट मंगाने की आवश्यकता नहीं होती । अगर इन स्कूलों के आसपास लोगों की बातों पर ध्यान दिया जाय तो ये लोग ऐसी व्यवस्था की सूचना डी.एम.और सी.एम.को देकर सुधार की मांग करने की तैयारियों में जुटे हैं ।

गौरतलव है कि काफी दिनों के बाद जब एम डी एम पर प्रमुख, दिघलबैंक ने आपत्ति जताकर वस्तुस्थिति जाननी चाही तो पत्राचार की बातें सामने आई । ऐसे में बिना व्यवस्थाओं के स्कूलों की स्थापना और काफी समय के बाद पत्राचार, जिला के शिक्षा विभाग पर सवालिया निशान लगाने से नहीं चूक रहा है ।


Spread the news
Sark International School