वैशाली : आग लगने से नगदी, जेवर, अनाज सहित लाखों की संपत्ति जल कर राख

Sark International School
Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ
वैशाली

वैशाली/बिहार : जिला जिला अंतर्गत भगवानपुर थाना क्षेत्र के, कीरतपुर राजाराम गांव के निवासी जित्तू राय,पिता-हरेकिशुन राय के घर में आग लग गई। आग लगने से घर रखें नकदी, जेबर, अनाज, कपड़ा सहित करीब पांच लाख रुपये की सम्पत्ति जल कर राख हो गया।

घटना के संबंध में पीड़ित व्यक्ति श्री रायने बताया कि अचानक उनके घर में रात्री मे मेहमान आ गये। जिनके लिए खाना बनाने के लिए उनकी पुत्री एवं भाभो मुन्नी देवी गैस खोलकर चुल्हे जलाई तो सिलेंडर मे आग पकड़ लिया। उसके बाद डर से दोनों घर से बाहर भागे। कुछ ही क्षण के बाद धमाके के साथ गैस सिलेंडर फट गया और धूधू कर घर जलने लगा।

ग्रामीणों की सूचना पर आग बुझाने के लिए दमकल पहुंचा, लेकिन तबतक घर जलकर राख हो गया था। आग लगने से घर में रखें नकदी, अनाज, कपड़ा, जेबर, बैंक पासबुक, आधार कार्ड सहित करीब पांच लाख रुपये की सम्पत्ति जल गया। घर, अनाज, कपड़ा आदि जल जाने से परिजन का खुले आसमान के नीचे खाने को लाले पड़ गयें हैं।


Spread the news
Sark International School