मनीगाछी/अलीनगर/दरभंगा : मंगलवार को बाजितपुर पंचायत के परौल उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में किसान चौपाल का आयोजन दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसकी अध्यक्षता वार्ड सदस्य चन्द्रेस्वर यादव ने की।
इस कार्यक्रम में कृषि पदाधिकारी दिनेश झा ने किसानो को बताया कि फसलो का उत्पादकता एव उत्पादन बढ़ाने के लिए मिट्टी जाँच के आधार पर संतुलित मात्रा में उर्वरक का प्रयोग, समय से फसल की बुनाई, फफुदनाशी कीटनाशी से बीजोपचार, सिंचाई के लिए जल प्रबंधन नियंत्रण, खरपतवार नियंत्रण, दीमक एव चुहा नियंत्रण, समेकित कीट प्रबंधन तथा समेकित पोषक तत्व प्रबंधन आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम में किसानो ने अपनी समस्या बताते हुए पूछा कि पंजीकरण हो चुका है। एनपीसीआई को आधार से लिंक है फिर भी डीजल अनुदान की राशि बैंक नही दे रही है आखिर क्यो? ग्रामीण बैक कह रही है कि सरकार के द्वारा कोई लिखित आदेश नही है। प्रखण्ड कृषि समन्वयक आशीष कुमार ने बताया कि जो किसान पंजीकरण कर लिये है उसके बाद एलपीसीआई आधार से लिंक करा लिये उसे के लिए आवेदन भरकर प्रखण्ड कार्यालय में जमा करना था। जो आवेदन किये है उसे डीजल, फसल क्षति, सुखा ग्रस्त का राशि अनुदान सरकार देगी। जो किसान एलपीसीआई नही किये है उसे कोई लाभ नही मिलेगी। इस पंचायत से कुल पंजीकरण के लिए 565 आवेदन प्राप्त है। सुखार के लिए 281, डीजल अनुदान के 216 किसानो ने आवेदन किया है।
इस दौरान किसान सलाहकार प्रमोद कुमार सिंह, प्रमोद कुमार कारक, कौशल कुमार, सतीष मिश्र, मनीष कुमार मेहता, अशोक शर्मा सहित किसान ध्यानी यादव, धनश्याम मेहता, मो० हकीम, मो० रहमान इत्यादि उपस्थित थे।दूसरी ओर चनौर पंचायत के सरकारी भवन में मुखिया मदन कुमार यादव की अध्यक्षता में किसान चौपाल का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में किसान को खेती से सम्बंधित विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।इस दौरान जागेश्रर राम, तिरपित मंडल, रामचन्द्र चौपाल, गंगा सिंह, उमेश सिंह, लक्ष्मण यादव, मिथिलेश मंडल इत्यादि उपस्थित थे। उधर अलीनगर प्रखंड के हरसिंगपुर पंचायत के समुदायिक भवन जयन्तीपुर मे भी किसान चौपाल का आयोजन हुआ।