मुजफ्फरपुर : सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं-डीएम सोहैल

फ़ाइल फोटो : डीएम मो० सोहैल
Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के क्रियान्वयन में प्राप्त हो रही शिकायतों के मद्देनजर जिलाधिकारी मो० सोहैल ने नाराजगी प्रकट करते हुए सख्त निर्देश जारी किया है।

जिलाधिकारी ने विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित आई टी सहायक और एक कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति निर्धारित तिथियों को पंचायत भवन या सामुदायिक भवन में की जाएगी ताकि पेंशन योजना में मिल रही शिकायतों को देखते हुये उसके निष्पादन में तेजी आ सके। फिलहाल सभी 16 प्रखंडों के 160 पंचायतों में दिसंबर माह में निर्धारित विभिन्न तिथियों को आई टी सहायक और कार्यपालक सहायक की उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है। 01,02,08,09,15,16,22,23,29 और 30 दिसंबर को सभी 16 प्रखंड के 160 पंचायतो में पेंशन संबंधी मामलों का निष्पादन पंचायत भवन या सामुदायिक भवन पर किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के शत- प्रतिशत किर्यान्वयन के उद्देश्य से पदाधिकारियों और कर्मियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसमे लापरवाही करनेवाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Spread the news
Sark International School