किशनगंज : अखिल भारतीय गंगई (गणेश) महासंघ के नये नामकरण के प्रस्ताव पर लगी मोहर

Sark International School
Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : अखिल भारतीय गंगई (गणेश) महासंघ ने अपना नाम बदलकर “अखिल भारतीय गंगाई विकास परिषद किया। जिस बैठक की अध्यक्षता संयुक्तरुप से निवर्तमान संघ के अध्यक्ष मृत्यूंजय प्रसाद सिंह एवं कार्यकारी अध्यक्ष डा.पी.पी. सिंहा ने संघ के नये नामकरण का सर्वसम्मति से लिए गये प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगाई। जबकि नये अखिल भारतीय गंगई(गणेश) विकास परिषद के नयी कमेटी के गठन को भी अनुमोदित कर दिया ।
जिसके अनुसार अब प्रदीप कुमार सिंह (पूर्व सांसद, अररिया) परिषद के मुख्य संरक्षक, डा.पी.पी. सिंहा, संरक्षक होंगे । जबकि प्रो. शंभू नाथ सिंह, (अररिया) अध्यक्ष, सहदेव प्र .गणेश, किशनगंज, अरविंद कुमार सिंह (पूर्णियां) साहेब लाल सिंह (अररिया) तथा प्रभात कुमार विश्वास उर्फ पप्पू, (कटिहार) को उपाध्यक्ष पद पर मनोनयन किया गया ।

वहीं अरुण कुमार विश्वास परिषद के महासचिव बनाये गये । साथ हीं सचिव के पद पर शक्ति कुमार सिंहा, देवेन्द्र विश्वास, कृत्यानंद सिंह एवं ब्रह्मानंद मंडल को पदासीन किया गया । मनोज कुमार विश्वास नये कोषाध्यक्ष और मदन कुमार सिंहा, सह कोषाध्यक्ष सहित अंकेक्षक पद पर चुन लिये गये। चंद्रभूषण सिंह का चुनाव मिडिया प्रभारी के रुप में करते हुए सर्वसम्मति से पूर्व अध्यक्ष मृत्यूंजय प्रसाद सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डा.विमल, घनयाम प्र .विश्वास, विवेकानन्द विश्वास, सुनील कुमार सिंह, अमर नाथ सिंह और सुवोध कुमार सिंह सलाहकार समिति के सदस्य चुन लिये गये हैं ।

 नयी कमेटी के सभी पदाधिकारियों को देवानंद गणेश, राजेश कुमार, संजय, अरविंद कुमार एवं पूरे गंगई समाज के प्रवुद्ध नागरिकों ने बधाई दी है ।


Spread the news
Sark International School