वैशाली : जिले कुड़िया गांव के एक छात्र को पुसा युनिवर्सिटी में बीएससी एग्रिकल्चर का मिला सर्टिफिकेट

Sark International School
Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ
वैशाली

वैशाली/बिहार : जिले के पातेपुर प्रखंड स्थित बहुवारा पंचायत के बलनाथपुर कुड़िया गांव के एक होनहार छात्र ने पुसा, डाक्टर राजेंद्र प्रसाद विश्वविद्यालय में बेचलर आफ साइंस एग्रिकल्चर की उपाधि प्राप्त की है। छात्र का इसी विश्वविद्यालय में मास्टर इन बिजनेस मैनेजमेंट के पढ़ाई के लिए चयन भी हुआ है ।
मिली जानकारी के अनुसार बलनाथपुर कुड़ीया गांव निवासी व व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय के पुत्र पंकज कुमार राय के पुत्र समस्तीपुर जिले के पुसा डाक्टर राजेंद्र प्रसाद विश्वविद्यालय से बेचलर आफ साइंस की उपाधि प्राप्त की है । गुरुवार को विश्विद्यालय में आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह में कुलपति डाक्टर रमेशचंद्र के द्वारा बेचलर आफ साइंस एग्रिकल्चर की उपाधि से पंकज कुमार को नवाजा  गया, एवं प्रमाण पत्र दिए गए।

गौरतलब होगा कि पुसा विश्वविद्यालय में आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति
रामनाथ गोविंद  के साथ ही बिहार के राज्यपाल,  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं एवं केंद्रीय कृषि मंत्री के साथ ही बिहार सरकार के कृषि मंत्री ने भी भाग लिया था । पंकज कुमार के इस सफलता पर परिवार के लोग के साथ ही आसपास के लोग भी फुले नहीं समा रहे हैं। गणेश राय एवं पंकज कुमार को बधाई देने वालों का उनके घर पर तांता लगा हुआ है ।

बधाई देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व प्रमुख राजनारायण राय, पूर्व जिला पार्षद सदस्य सिताराम राय, पूर्व उप प्रमुख मुकेश कुमार पिंटू,  जिला पार्षद सदस्य तारक चौधरी, प्रमुख पुत्र पंकज कुमार चिंकु, पैक्स अध्यक्ष डाक्टर रामप्रवेश कुशवाहा, सुनील कुमार, कुमार मुकेश, शिक्षक मोहम्मद परवेज, कयामुल हक, साजन धर्मेंद्र कुमार यादव  आदि शामिल हैं।


Spread the news
Sark International School