मधेपुरा : कुमारखंड में पदाधिकारीयों ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/ मधेपुरा / बिहार :प्रखंड में होने वाले आगामी छठ पर्व को लेकर साफ सफाई तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन कुमार सिन्हा,अंचलाधिकारी जय प्रकाश राय,थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार साथ में प्रमुख प्रतिनिधि पिंटू यादव ,उप प्रमुख प्रतिनिधि नरेश कुमार साह ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भतनी सुरसर नदी घाट, सुखासन सुरसर नदी घाट,रौता नदी घाट,टिकुलिया सुरसर नदी घाट, अन्य सभी घाटों का निरीक्षण किया ।

     अंचलाधिकारी जय प्रकाश राय ने बताया आगामी छठ पर्व को लेकर पूरी तैयारी कर लिया गया है। सभी चिन्हित 13 घाट भवानीपुर घाट, काकर नदी घाट,टिकुलिया नदी घाट, सुखासन नदी घाट, कोडलाही नदी घाट,रौता नदी घाट,सोनापुर नदी घाट,कुमारखंड डीपु दही घाट, रहटा तालाब घाट,केवटगामा घाट,इसराईन तालाब घाट,यदुआपट्टी तालाब घाट,प्रखंड परिसर तालाब घाट पर गोताखोर पुलिस प्रशासन का पुख्ता इंतजाम किया गया है।साथ ही कुछ चिन्हित नदी घाटों पर एनडीआरएफ की पूरी टीम सुरक्षा को लेकर गस्त करेगी। सभी घाटों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी समय पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था कायम रखेंगे। भटनी,रोता अन्य घाटों पर छठ व्रती की सुविधा के लिए लाइट का भी व्यवस्था किया जाएगा। सभी घाट पर गहरे पानी को देखते हुए बैरक सुरक्षा का व्यवस्था किया जाएगा।  उन्होंने बताया  छठ घाटों के अलावा आने जाने वाले रास्ते पर भी पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी ।  उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि गहरे पानी में नहीं जाए और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।


Spread the news