टीआरटी डेक्स
ताजमहल बनाने वाले फैजुल हसन कादरी की सड़क हादसे में मौत हो गई है । वे अपनी बेगम तज्जमुली की याद में मिनी ताजमहल बनवा कर चर्चा में आए थे । उन्हें आज का शाहजहां कहा जाता था । लिहाजा कादरी की मौत से इलाके के लोग गमजदा हैं।
सनद रहे कि फैजुल हसन कादरी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के डिबाई थाना क्षेत्र के कसेरकला गांव के निवासी थे । बीते गुरुवार की रात अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दिया था । नाजुक हालत में उन्हें अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां उनकी मौत हो गई । उनकी मौत की खबर से संपूर्ण बुलंदशहर इलाके के लोग गमजदा हैं।
बताया जाता है कि फैजुल अपनी पत्नी तज्जमुली से बेइंतहा मुहब्बत करते थे । तज्जमुली की मौत के बाद फैजुल बुरी तरह टूट गए । विरह की वेदना में तडपते फैजुल ने अपनी बेगम तज्जमुली की याद को जिंदा रखने के लिए एक और ताजमहल बनवाने का सोचा। उन्होंने कसेरकला गांव में ही आगरा के ताजमहल की ही तरह एक और ताजमहल बनवा डाला। यूं तो कसेरकला का ताजमहल आकार में छोटा है, लेकिन प्रेम प्रदर्शित करने के लिए फैजुल की भावनाओं और इरादों के आगे मुगल बादशाह शाहजहां भी बौना पड़ रहा है । शाहजहां ने तो आगरा में ताजमहल बनाने में अपनी राजसत्ता का इस्तेमाल किया था , जबकि फैजुल ने कसेरकला गांव में जो ताजमहल बनवाया है उसमें सबकुछ उनका निजी है। इस कारनामे की बदौलत वे हमेशा सोशल मीडिया की सुर्खियों रहते थे ।
गौरतलब है कि फैजुल की भावनाओं का सम्मान करने के लिए उत्तर प्रदेश के तात्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी उनसे व्यक्तिगत मुलाकात किया था।