समस्तीपुर मंडल, रेल प्रबंधक को युथ कॉंग्रेस, कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार :  हायाधाट विधान सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सादाब अतिकी के नेतृत्व में युथ कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं  ने समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंप कर हायाधाट स्टेशन के निकट आगामी 16 नवंबर तक भूमिगत पथ तथा नाला निर्माण कराने की मांग करते हुए आगाह किया है कि अगर 16 नवंबर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो बड़े पैमाने पर आन्दोलन का आगाज कर दिया जायेगा ।

रेल प्रबंधक को दिए ज्ञापन में बताया गया है कि पूर्व में भी हायाधाट स्टेशन के निकट व्यापक लोक हित संरचना हेतु भूमिगत पथ एव जल निकासी हेतु नाला निर्माण आदि की मांग की गई थी । जिसे मंडल रेल महाप्रबंधक ने सभी मांगो को विधि सम्मत शीघ्र पूरा करने का अशवासन दिया था । परंतु चार माह बीत जाने के बाद भी अभी तक कार्य आरम्भ नही किया गया,  जिससे नाराज हो कर हायाधाट विधानसभा प्रभारी सादाब अतिकी के नेतृत्व मे पुनः एक स्मरण पत्र मंडल रेल प्रबंधक को सौपा गया है । इस स्मरण-पत्र में आगाह किया गया है अगर 16 नबंबर तक कार्य आरंभ नहीं किया गता तो 17 नवंबर से बड़े पैमाने पर आन्दोलन की शुरुआत की जाएगी ।

इस संदर्भ मे रेल मंत्री भारत सरकार, नेता विपक्ष लोक सभा राज्य सभा सहित तमाम प्रतिनिधियों को भी पत्र भेजकर जन समस्या से अवगत कराया गया है ।  ज्ञापन सौंपने के दौरान डाक्टर खौदाद अब्दुल अली, आमिर अली, जावेद अख्तर, मनोज कुमार आदि  मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School