कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखंड प्रखंड के ग्राम पंचायत बिशनपुर बाजार में आयान ग्राउंड में बरकत फाउंडेशन द्वारा जिला स्तरीय दानिश टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह जदयू जिला अध्यक्ष डॉ.रमेश ऋषिदेव, विशिष्ट अतिथि सिंहेश्वर प्रखंड प्रमुख मो. इश्तियाक आलम, सचिव सह क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक बरकत अली, अध्यक्ष मुखिया प्रतिनिधि महताब आलम, सचिव सह पूर्व पंसस मो नसीम, राजद प्रदेश महासचिव मुश्फिक आलम ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
आज का पहला लिंग मैच मधेपुरा बनाम सूरजापुर के बीच खेला गया, जिसमें सूरजापुर की टीम ने पहले टॉस जीतकर मधेपुरा को बल्लेबाजी करने का मौका दिया, मधेपुरा की टीम ने निर्धारित बीस ओवर में 10 विकेट खोकर 114 रन बनाए, जिसके बाद सूरजापुर की टीम 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 103 रन ही पर सिमट गई, इस तरह मधेपुरा की टीम ने 12 रन से जीत हासिल की। पहले दिन के मैच में मधेपुरा टीम के कप्तान पिंटू यादव को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री रमेश ऋषिदेव ने कहा कि खेलों से सर्वांगीण विकास होता है। अनुशासन की भावना पनपती है जो समाज राष्ट्र के नव निर्माण में सहायक सिद्ध होती है। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। इसलिए समय समय पर खेल आवश्यक है। बिहार सरकार द्वारा क्रिकेट मैच के आयोजन के लिए प्रखंड स्तर पर स्टेडियम का निर्माण कराया गया है तो कबड्डी,एवं फूटबाल वालीबाल आदि खेल के लिया पंचायत एवं विद्यालय स्तर पर खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है।
विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख मो. इश्तियाक आलम ने कहा कि खेल छात्रों के समग्र व्यक्तित्व को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल व्यक्ति में शारीरिक फिटनेस, मानसिक दृढ़ता और भावनात्मक स्थिरता विकसित करने में मदद करते हैं। जो छात्र खेलकूद में भाग लेते हैं, उनके स्वस्थ जीवन जीने की संभावना अधिक होती है और उनमें अनुशासन की भावना भी बेहतर होती है। इससे उन्हें अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने, लचीलापन विकसित करने और सामाजिक कौशल बढ़ाने में मदद मिलती है।
इसके अलावा, यह सिद्ध हो चुका है कि खेल अकादमिक प्रदर्शन को काफी बढ़ावा दे सकते हैं और छात्रों को अपनी पढ़ाई में उत्कृष्टता हासिल करने में मदद कर सकते हैं।
इस अवसर पर कुमारखंड प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह, मुखिया राजीव कुमार, मुखिया गोपाल ठाकुर, राजद अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव मो हसीब, मुखिया खुर्शिद हयात, मुखिया प्रतिनिधि हाफिज इम्तियाज, पूर्व मुखिया मो० युनुस रहमानी, पैक्स अध्यक्ष कुन्दन यादव, इस्तियाक आलम, मुन्ना अग्रवाल, पिंटू भगत, इलियास अख्तर, इम्तियाज अली आदि मौजूद थे।