मधेपुरा में युवा पत्रकार ने की आत्महत्या, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : दैनिक अखबार के डिजिटल व अन्य वेब पोर्टल पर पत्रकारिता कर रहे युवा पत्रकार मंदीप कुमार ने शुक्रवार को दैहिक लीला समाप्त कर अल्प समय में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया गया कि मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नाढी गांव स्थित अपने नाना के घर पर गुरुवार की  देर रात को मनदीप ने आत्महत्या कर ली। सूचना पाते ही परिजन ने उन्हें नजदीक के ही निजी क्लीनिक में ले गए जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद एक तरफ जहां परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं पत्रकारिता जगत से लेकर सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर दौर गई। अहले सुबह से ही उनके घर शोक संवेदना प्रकट करने वालों की भीड़ जुटने लगी। दोपहर को नाधी गांव में ही हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दाह संस्कार किया गया। मनदीप के करीब 60 वर्षीय नाना ने उन्हें मुखाग्नि दी। हालांकि घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन पारिवारिक स्रोत से पता चला है कि मनदीप कुमार का किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था प्रेम प्रसंग के दौरान ही दोनों में अनबन हुई और फिर व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग कर खुद के गले में फांसी का फंदा लगाकर मनदीप इस दुनिया को अलविदा कह गया ।

बताया गया कि मंदीप राज्य स्तरीय फोटोग्राफी में भी बिहार में दूसरे स्थान पर अपना कब्जा जमाया था। पटना में उन्हें सम्मानित भी किया गया था। शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती, राजद जिला अध्यक्ष जयकांत यादव, प्रदेश महासचिव डॉ राजेश रतन उर्फ मुन्ना, जन अधिकार पार्टी के युवा परिषद जिला अध्यक्ष गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो यादव, फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी के प्रदेश संयोजक संदीप यादव, महिषी विधानसभा से विधायक प्रत्याशी राजद नेता डॉ गौतम कृष्ण, जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथुन कुमार, छात्र नेता हर्षवर्धन सिंह राठौड़, जदयू के वरिष्ठ नेता रविंद्र यादव, ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर मुरारी, राजद नेता डॉक्टर राकेश रोशन सहित अन्य लोगों ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि मनदीप कुमार का इस तरह से जाना पत्रकारिता जगत ही नहीं बल्कि पूरे समाज की अपूरणीय क्षति हुई है समाज का एक उभरता हुआ सितारा हमेशा के लिए खो गया है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती है।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news