ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी का विजन इंटरनेशनल स्कूल सहरसा में भव्य स्वागत

Spread the news

सहरसा/बिहार : देश के वर्तमान पृष्ठभूमि में जहां धार्मिक शिक्षा का महत्व अपनी जगह कायम है वहीं ऐसे आधुनिक शैक्षणिक संस्थानों की सख्त जरूरत है, जहां धार्मिक और समकालीन शिक्षा से नई नस्लों को अवगत कराया जा सके।

      उक्त बातें आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कही, वे अपने तीन दिवसीय दौरे पर चकमका में स्थापित आवासीय संस्थान विजन इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस स्कूल के निदेशक शाहनवाज बदर कासमी जो दिल्ली और देवबंद की चकाचौंध को छोड़कर अपने गांव में रहना पसंद किया और उनका उद्देश्य यहां रह कर शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को एक बेहतर विकल्प देना है, इसलिए वह  बधाई के पात्र हैं। मौलाना ने कहा कि इस स्कूल में समकालीन शिक्षा के साथ-साथ कुरान याद करने की भी व्यवस्था की जाती है और अब तक 5 बच्चे हाफिज ए कुरान बन चुके हैं जो इस संस्था के बेहतर शिक्षा के प्रदर्शन का उदाहरण है।  मौलाना रहमानी ने शाहनवाज बद्र कासमी और उनकी पूरी टीम को आशीर्वाद देते हुए मजबूत कार्य योजना पर जोर दिया ताकि संस्था का भविष्य हमेशा उज्ज्वल रहे।

विभिन्न विधाओं में विशेषज्ञता रखने वाले इस्लामिक विद्वान और अल महद आली इस्लामी हैदराबाद के उप प्रबंधक मौलाना मुफ्ती उमर आबिदीन कासमी मदनी ने कहा कि जिस गति से विजन इंटरनेशनल स्कूल ने कम समय में अपनी सफल शैक्षणिक यात्रा तय की है, वह बहुत प्रशंसनीय है।  मुफ्ती उमर आबेदीन ने कहा कि इस समय ऐसे संस्थानों की बहुत आवश्यकता है जहां समसामयिक शिक्षा के साथ-साथ आवश्यक धार्मिक जानकारी भी प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के निदेशक शाहनवाज बद्र युवा हैं और उन्होंने हमेशा शैक्षणिक क्षेत्र में काम किया है। इसलिए यह विद्यालय जल्द ही देश स्तर अपनी पहचान स्थापित करेगी और इस क्षेत्र का नाम रौशन होगा ।

इस मौके पर नईम सिद्दीकी, अफ्फान क़ासमी, मोहम्मद रफी आलम(समाजसेवी), मास्टर अलाउद्दीन, कारी साबिर अहमद, मौलाना आदिल नदवी, सद्दाम सर इत्यादि भी मौजूद थे।


Spread the news