BNMU : कुलपति ने शिक्षक प्रतिनिधियों से किया संवाद, जून से बकाया वेतन भुगतान की मांग

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : बीएनएमयू के कुलपति प्रो. (डॉ.) राजनाथ यादव ने सोमवार को विभिन्न शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद किया। प्रतिनिधियों ने एक स्वर में मांग की कि सभी शिक्षकों को जून से बकाया वेतन का भुगतान किया जाए।

कुलपति ने कहा कि सभी शिक्षकों की मांगें जायज है। वे शिक्षकों की सभी समस्याओं के समाधान हेतु तत्पर हैं। बकाया वेतन के भुगतान हेतु शिक्षा विभाग, बिहार सरकार से वार्ता हुई है, आशा है कि शीघ्र सभी समस्याओं का समाधान होगा।

Sark International School

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुभाष प्रसाद सिंह, महासचिव  प्रो.  अशोक कुमार, उपाध्यक्ष प्रो. देव नारायण साह, संयुक्त सचिव डॉ. अरविंद कुमार सिंह, सीनेट सदस्य डॉ. अरविन्द कुमार, डॉ. एम. आई. रहमान, डॉ. नरेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. बी. के. दयाल, डॉ. अबुल फजल, डॉ. पी. एन. पीयूष, डॉ. सुनील कुमार यादव, डॉ. संजीव कुमार झा आदि शामिल थे।


Spread the news
Sark International School