“आईटा, सहरसा के तत्वावधान में आयोजित टैलेंट क्वेस्ट संपन्न”

Sark International School
Spread the news

सहरसा/बिहार : ऑल इंडिया आइडियल टीचर्स एसोसिएशन (AIITA) सहरसा द्वारा आयोजित टैलेंट क्वेस्ट – 2023 परीक्षा आज सिटानाबाद, सहरसा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हो गई।

ऑल इंडिया आइडियल टीचर्स एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान “एनलाइटनिंग टीचर्स, नर्चरिंग टैलेंट्स, ट्रांसफॉर्मिंग सोसायटी- आईटा एन आईडियल प्लेटफॉर्म” के अंतर्गत आयोजित इस परीक्षा में कक्षा 5वीं से 8वीं तक के लगभग 500 बच्चों की उपस्थिति रही। इस परीक्षा में गणित, मानसिक योग्यता परीक्षा, भाषा सहित अन्य विषयों के प्रश्नों द्वारा बच्चों की क्षमताओं का मूल्यांकन किया गया।

Sark International School

दो परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा को लेकर जहां छात्र – छात्राओं में काफ़ी उत्साह देखा  गया वहीं परीक्षा के आयोजन में विभिन्न विद्यालयों के संचालकों और अभिभावकों का भी योगदान रहा।

परीक्षा के दौरान राज्य कार्यकारिणी सदस्य शहबाज़ आलम, शाहिद अनवर, स्टेट मीडिया कमिटी सदस्य मुहम्मद शादाब अख़्तर, मुकीम अख़्तर, न्यू ऐरा स्कूल संचालक इफ्तेखार गुड्डू, जुनैद अनवर,सिमरी बख्तियारपुर प्रखण्ड सचिव रमीज आलम, कहरा प्रखण्ड अध्यक्ष रैहान अफ़सर, कहरा प्रखण्ड सचिव शाहजहां , समाजसेवी मोहम्मद शोएब इम्तियाज़ सरवर फरीदी ,फैजान आलम, साकिब अख़्तर, सद्दाम हुसैन, तौसीफ़ बेग, अफ़ज़ल हुसैन आदि उपस्थित रहे।


Spread the news
Sark International School