अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता को लेकर यूभीके कॉलेज में किया गया छात्र-छात्राओं का चयन

फोटो :- खेल प्रतियोगिता हेतु चयन शिविर में भाग लेती छात्राएं
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता को लेकर यूभीके कॉलेज में चयन शिविर का आयोजन किया गया, इस दौरान लगभग दो दर्जन खिलाड़ियों को विभिन्न विधाओं में चयनित किया गया ।

जानकारी के अनुसार भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के पार्वती साइंस कॉलेज में आगामी 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता होना तय हुआ है, जिसको लेकर यूभीके कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर माधवेंद्र झा के नेतृत्व में पीटीआई नेहरू प्रसाद चौधरी के द्वारा शनिवार को विभिन्न विधाओं को लेकर चयन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लंबी कूद में नकुल कुमार व विश्वनाथ कुमार मिश्रा, ऊंची कूद में आयुष कुमार एवं ज्योतिष कुमार, 100 मीटर दौड़ में विश्वनाथ कुमार मिश्रा एवं नीतीश कुमार का चयन किया गया। वहीं महिला प्रतिभागियों में 100 मीटर दौड़ में रीमा कुमारी प्रथम, छोटी कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, 400 मीटर दौड़ में स्वीटी कुमारी ने प्रथम, सोनी कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Sark International School

इसके अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर अमरेंद्र झा एवं प्रोफेसर प्रेमनाथ आचार्य के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में अमृत कलश की स्थापना की गई। जिसमें एनएसएस की अलग-अलग की इकाइयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा एक एक मुट्ठी मिट्टी एवं एक एक मुट्ठी चावल जमा किया गया। कलश स्थापना को लेकर महाविद्यालय की छात्रा तारा कुमारी एवं छोटी कुमारी के द्वारा गणेश जी की प्रतिमा रंगोली के रूप में भव्य तरीके से बनाई गई।

इसके बाद बहुउद्देशीय भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ माधवेंद्र झा ने सभी खेल विधाओं में चयनित प्रतिभागियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 तारीख तक महाविद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत घर की मिट्टी अथवा चावल को संग्रहित करना है इसके बाद सरकार द्वारा अधिकृत विभाग को सौंप देना है।

कार्यक्रम के दौरान मौके पर निदेशक कम्युनिटी कॉलेज डॉक्टर सिप्पू कुमार, उपप्रधानाचार्य डॉक्टर ललन कुमार झा, प्रोफेसर इंचार्ज शिवेंद्र आचार्य, प्रशाखा पदाधिकारी सामान्य रवींद्रनाथ आचार्य, अभिषेक आचार्य, अलका कुमारी, रीमा कुमारी, सोनी कुमारी, मौसम कुमारी, अनमोल कुमारी सहित कई अन्य मौजूद रहे।

प्रिंस कुमार मिट्ठू की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School