मधेपुरा/बिहार : शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति लागू किये जाने की मांग को लेकर जनाधिकार पार्टी आज राज्यभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर जिला मुख्यालय के पूर्वी बायपास के पास जाप कार्यक्रताओं ने जिलाध्यक्ष मोहन मंडल के नेतृत्व में सड़क जाम कर बिहार सरकार से शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति को लागू करने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान प्रदेश महासचिव रामकुमार यादव ने कहा कि यह आंदोलन बिहार के शिक्षकों के हित में किया गया है। इसमें सभी शिक्षक अभ्यार्थियों ने भाग लिया और सड़क जाम में लोगों ने काफी सहयोग किया। प्रदेश उपाध्यक्ष अजीर बिहारी ने कहा कि आज हमलोग सड़क से लेकर सदन तक शिक्षकों के हित में लड़ाई लड़ रहे हैं और ज़ब तक शिक्षकों को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक हमलोग अपनी लड़ाई जारी रखेंगें। जाप युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल अनल और युवा जिला अध्यक्ष गोपी कृष्ण ने कहा शिक्षक बहाली प्रक्रिया के बीच में डोमिसाइल नीति को बदलना तकनीकी रूप से गैर कानूनी है। इससे बिहार के बच्चों के लिए अवसर की कमी हो जाएगी।
प्रदर्शन में अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष इसरार अहमद, युवा युवा शक्ति जिला अध्यक्ष रामचंद्र यदुवंशी, जाप वरिष्ठ नेता रविन्द्र यादव व जिला उपाध्यक्ष सीताराम यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज करना बिहार सरकार की नकारात्मक सोच को दर्शाता है। सीएम नीतीश कुमार की नीति हमेशा शिक्षक, शिक्षा और छात्र विरोधी रही है। बिहार में लगभग 40 वर्षों तक नीतीश कुमार और लालू यादव का शासन रहा। नीतीश कुमार ने अपने शासनकाल में बिहार की शिक्षा व्यवस्था को गिरा दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश भर में बेरोजगारों की संख्या में बेहताशा बढ़ोतरी हुई हैं. हम चाहते है कि शिक्षक नियुक्ति में 100% डोमिसाइल नीति लागू हो, प्रदर्शनकारियों सरकार को आगाह करते हुए कहा कि यदि दो दिनों के अंदर सरकार स्थानीय डोमिसाइल नीति को हटाने के फैसले वापस नहीं लेती तो पूरे राज्य में शिक्षक अभ्यर्थियों व जाप कार्यकर्ताओं के द्वारा 23 जुलाई कों रेल चक्का जाम किया जाएगा।
मौके पर महिला सेल की प्रदेश महासचिव नूतन सिंह, जिला अध्यक्ष कला क्रांति, पप्पू बिग्रेड जिला अध्यक्ष भानु प्रताप, दीपक यादव, छात्र जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू, अमन कुमार रितेश, आईटी सेल जिला अध्यक्ष सतीश यादव, कार्यकारी विश्वविद्यालय अध्यक्ष पिंटू यादव, मिथुन यादव, नीतीश कुमार, नगर अध्यक्ष युवा रंजन, सामंत यादव, कार्यालय उपसचिव शैलेन्द्र कुमार, प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, जिला महासचिव कौशल यादव, ओंकार नाथ श्रीवास्तव, मो० सलाम, अजित कुमार, मिथुन यादव, राजकुमार यादव, छोटू यादव, मो० इरफ़ान, आनंद शंकर, अनुज रॉकी, प्रिंस प्रतोष, निगम राज, राहुल राज, अजय कुमार, आर्य रौशन, राजा बाबू समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।