अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर को किया गया सील

Sark International School
Spread the news

चौसा/मधेपुरा/बिहार : चौसा बस स्टैंड में अवस्थित गीता नारायणा हॉस्पिटल में सोमवार को प्रशासन ने छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया है। छापेमारी के दौरान प्रशासन की टीम में बीडीओ अरविंद कुमार, सीएससी प्रभारी डां ज्ञान रंजन कुमार और थानाध्यक्ष किशोर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में अवैध रूप से संचालित अन्य नर्सिंग होम और जांच घर व पैथोलॉजी संचालकों में हड़कंप मच गया है।

बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में अल्ट्रासाउंड सेंटर, जांच घर पैथोलॉजी दर्जनों नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित हो रही है। प्रशासन की टीम ने सोमवार को विभिन्न जगहों में अवैध रूप से संचालित होने वाले जांच घर पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड सेंटर और नर्सिंग होम में छापेमारी की। इस दौरान बस स्टैंड में अवस्थित गीता नारायणा हॉस्पिटल में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर में की गई छापेमारी के दौरान सेंटर के संचालक के द्वारा किसी भी तरह की कागजात प्रस्तुत नहीं किए जाने के बाद प्रशासन ने उसे सील कर दिया है।

Sark International School

नौशाद आलम की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School