शोकसभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को मुखिया दिलीप कुमार की आत्मा के शांति के लिए शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजली दी गई। इस दौरान स्थानीय पदाधिकारी, प्रखंड के सभी मुखिया और समितियों ने शोक सभा में मुखिया दिलीप के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दिया। इस दौरान पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने दिवंगत मुखिया दिलीप के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया। दीनापट्टी सखुआ पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार की व्यवहार, स्वभाव और लोकप्रियता पर चर्चा किया गया। आत्मा के शांति के लिए शोक सभा में दो मिनट का मौन धारण किया गया।

ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार सुबह करीब दस बजे दीनापट्टी सखुआ पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दिया था।

Sark International School

 मौके पर प्रखंड प्रमुख अब्दुल जब्बार आलम, बीडीओ अनिल कुमार, सीओ मुकेश कुमार सिंह, बीपीआरओ राजकुमार सिंह, आरओ विजय प्रताप सिंह, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष डाॅ आलोक कुमार, दयानंद कुमार यादव, गजेंद्र यादव, यादव उमेश कुमार, अमित यादव, विकास पासवान, राजीव राजा, रामेश शर्मा, रतन सिंह, विकास यादव, सुभाष यादव, विष्णुदेव ठाकुर सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने दिवंगत मुखिया दिलीप को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School