मधेपुरा/बिहार : शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में आत्मा द्वारा जिलास्तरीय महाअभियान सह कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा एवं पटना से आये नोडल पदाधिकारी अरविन्द झा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी कर्मियों एवं पदधिकारियों को खरीफ फसल की उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ाने के लिए तकनीकी प्रशिक्षण देना है।
कार्यशाला के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र, मधेपुरा के वैज्ञानिक -सह- प्रधान डॉ० सुरेन्द्र चौरसिया, कृषि वैज्ञानिक डॉ० मिथिलेश कुमार राय, डॉ० राहुल कुमार वर्मा आदि ने उपस्थित कर्मियों एवं पदधिकारियों को तकनीकी जानकारी से अवगत कराया, वहीं जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने जिला पदाधिकारी के समक्ष खरीफ में संचालित होने वाली योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में आए नोडल पदाधिकारी अरविन्द झा ने कृषि निदेशालय से प्राप्त विभागीय दिशा निर्देश के बारे में कृषि कर्मी एवं पदाधिकारी को बताया।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि जो प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन होना है, उसमें अधिक से अधिक किसानों को प्रशिक्षित किया जाए, उन्होंने ने कहा कि मैं स्वयं भी उस कार्यशाला में भाग लूँगा। उन्होने सभी किसान सलाहकारों को निदेश दिया कि वे नियमित रूप से पंचायत सरकार भवन में उपस्थित रहें तथा किसानो को योजनाओं की जानकारी दें। वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तगत लंबित आवेदनों का निष्पादन त्वरित गति से करने और खरीफ अभियान के माध्यम से किसानों को उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के लिए समेकित प्रयास करने का निदेश जिलाधिकारी ने दिया। इस दौरान जीविका के जिला प्रबंधक, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज ने भी विभागीय याजनाओं की जानकारी दी।
कार्यशाला से पहले जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा के द्वारा खरीफ महाभियान प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, बताया गया कि प्रचार रथ जिले के सभी पंचायतों में जाकर कृषि विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगी, इस रथ में एल०ई०डी० युक्त टी०भी० भी लगा हुआ है।
इस अवसर पर सभी प्रखंड के कृषि पदाधिकरी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार तथा कृषि विभाग के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।