मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में शनिवार को एमओ प्रभाष कुमार की अध्यक्षता में डीलरों की एक बैठक आयोजित हुई । बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने भाग लिए। बैठक में राशनकार्ड को आधार से जोड़ने को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत कुल 30 हजार 976 और नपं अंतर्गत 4 हजार 172 लाभुकों का आधार अभी तक राशन कार्डों से नहीं जुड़ पाया है। जिसे 30 जून 2023 तक बिना कोई विलंब के अतिआवश्यक रूप से राशन कार्ड में अंकित लाभुकों को डीलर के पास जाकर पोस मशीन के माध्यम से इकेवाईसी करते हुए आधार सीडिंग कराने का सख्त निर्देश दिया गया।
आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि तय समय पर राशनकार्ड का आधार से लिंक नहीं होने पर एक जुलाई 2023 से उक्त राशन कार्डधारियो का राशन बंद हो जाएगा । बिना आधार जूड़े राशन कार्ड के लाभुक अनाज से वंचित कर दिये जाऐंगे। इसके लिए सभी पीडीएस विक्रेता को युद्ध स्तर पर ई-केवाईसी कर आधार सीडिंग करने हेतु निदेशित किया गया है। बैठक में जनवितरण दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए एमओ प्रभाष कुमार ने कहा कि राशन कार्ड को आधार से जोड़ने पर विशेष रूप ध्यान देते हुए डीलर आधार सीडिंग मे तत्पर्ता दिखावे। जिससे उपभोक्ताओं को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
वही एमओ ने कहा कि नया राशन कार्ड बनवाने वाले व्यक्ति बिचोलियो के फेरे मे ना पड़े। अब राशन कार्ड का भौतिक सत्यापन एमओ खुद करेंगे। कार्ड अप्लाय करने वाले व्यक्ति के स्थिति का आंकलन व स्थल निरीक्षण पदाधिकारी के द्वारा करने के बाद ही कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण होगी।
बैठक में आपूर्ति विभाग के कार्यपालक सहायक सानू कुमार, पीडीएस संघ के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकिशोर यादव, रामचंद्र भगत, महादेव प्रसाद भगत, कन्हैया पौद्दार, शशिधर सिंह, सज्जन कुमारी, बबली राय, नेहा कुमारी, अफरोज अहमद, सुधीर यादव, राजनारायण यादव, धर्मेंद्र कुमार, शोभा कुमारी, रमेश राम, पिंकी कुमारी, रंजीत कुमार पासवान, मंजेश दास, उपेंद्र यादव, नित्यानंद यादव, संजय कुमार, शोभानंद कुमार, ललन कुमार, मुकेश कुमार, निर्मण कुमार, पिंकी कुमारी, रूपेश कुमार, रमेश राम, प्रदीप कुमार, कुंदन कुमार, दिलीप यादव, ललित कुमार, बालेश्वर विश्वास, अभिनंदन यादव, शंकर यादव, बिनोद कुमार, रंजीत पासवान, पंकज कुमार, मीरन खातून, मो. अलाउद्दीन, रूबी कुमारी, अशोक पोद्दार सहित दर्जनो पीडीएस विक्रेता मौजूद थे।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट