मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज पुलिस ने शनिवार की शाम दिग्घी-इटहरी रोड में वाहन जांच के दौरान एक देशी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया। तलाशी और पूछताछ के क्रम में बरहारा कोठी थाना क्षेत्र के मुलकिया वार्ड दो के मो शोएब, और मुलकिया वार्ड सात के मो फरियाद के रूप में पहचान हुई।
थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि शनिवार संध्या गश्ती में दिग्घी-ईटहरी रोड में पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ बाइक सवार की तलाशी लिया। जिसमें एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस के साथ दोनों युवक को गिरफ्तार किया गया। मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट