मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : पड़वा-नवटोल पंचायत के वार्ड एक विंद टोला के सभी 17 अग्निपीड़ित परिवारों को आपदा के तहत रविवार को सदर विधायक सह शिक्षामंत्री प्रो चंद्रशेखर यादव के हाथों 11-11 हजार का चेक प्रदान किया गया, साथ ही शिक्षामंत्री ने सभी पीड़ित परिवार को राहत सामाग्री भी वितरण किए। शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर यादव ने अगलगी की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई तो संभव नहीं है। फिर भी महागठबंधन सरकार के द्वारा तय आपदा राशि मुहैय्या कराया गया है। उन्होंने लोगों को अग्नि जनित आपदा के बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया। कहा कि सरकार आपदा की घड़ी में संवेदनशील है। सहायता राशि पीड़ित परिवारों को मुहैय्या कराया गया है साथ ही कार्यकर्ताओ के द्वारा भी अग्निपीड़ित परिवार को राहत सामाग्री उपलब्ध कराया जा रहा है।
बता दें कि पिछले नौ मई मंगलवार की रात पड़वा-नवटोल पंचायत के वार्ड एक विंद टोला में भीषण आगजनी की घटना में 17 परिवार बेघर हो गए। घटना के बाद से स्थानीय जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों के द्वारा पीड़ित परिवार को राहत सामाग्री उपलब्ध कराई गई। रविवार को स्थानीय विधायक सह बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर यादव पड़वा-नवटोल पंचायत पहुंचे थे। मुरलीगंज राजस्व पदाधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सभी अग्निपीड़ित परिवार को आपदा के तहत 11-11 हजार रूपए का चेक उपलब्ध कराया गया है।
मौके पर बेलो मुखिया दयानंद कुमार यादव, जिप सदस्य कपिलदेव पासवान, पड़वा-नवटोल सरपंच सिन्टू कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार सिन्टू यादव, बेलो सरपंच छोटे सरदार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट