साइकिल रैली निकालकर पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश

Spread the news

मधेपुरा/बिहार (प्रेस विज्ञप्ति) : भागलपुर ग्रुप के 17 बिहार बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने सोमवार को आजादी के 75 साल पूरे होने पर चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा से साइकिल रैली निकालकर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया।

इस रैली को प्रधानाचार्य डा अशोक कुमार ने झंडा दिखाकर कर रवाना किया। इस दौरान कैडेट भारत माता की जय, स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत नारा लगा रहे थे। इस दौरान मेडिकल कॉलेज में सफाई अभियान भी चलाया। उसके बाद बीएनएमयू नार्थ कैंपस में कुलपति डा आर के पी रमण, कुलसचिव डा मिहिर ठाकुर और डा नरेश यादव के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया। इसके बाद सिंहेश्वर स्थान पहुंच कर इसके प्रसिद्धि के बारें में जानकारी प्राप्त की गई, जिसके बाद पुनः साइकिल रैली मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में समाप्त हुई।

इस अवसर पर कैप्टन गौतम कुमार, सूबेदार आर. के. पांडे, गुड्डू कुमार सहित तीनों जिले के सैकड़ों कैडेट उपस्थित थे।


Spread the news