रामजानकी ठाकुरबाड़ी मठ में डकैतों का हमला, अष्टधातु की मूर्ति पर किया हाथ साफ

Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : अब तो ऐसा कलयुग आ गया है कि भगवान की भी चोरी हो रही है। मामला मुरलीगंज नपं के रामजानकी ठाकुरबाड़ी मठ गोसाईं टोला वार्ड 04 का है। जहां 26 फरवरी के रात्रि लगभग 12 से एक बजे तक लगभग दस पन्द्रह की संख्या में अज्ञात डकैतों ने राम सीता की मूर्ति सहित पांच अष्टधातु की मूर्ति एवं अन्य समानों की लूटपाट कर ली।

उक्त मामले को लेकर मठ के महंत गिरधर दास ने मुरलीगंज थाना में लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने बताया कि दस से पंद्रह की संख्या में आए अज्ञात बदमाशों ने सभी साधु-संतों को कब्जे में ले लिया और हथियार के बल पर मंदिर कोठार और अन्य कमरों की चाबी लेकर उसको खोलकर राम सीता की मूर्ति सहित पांच अष्टधातु की मूर्ति व अन्य कीमती सामानों की लूटपाट किया। इस दौरान प्रतिरोध करने पर मेरे सहयोगी साधु राम कुमार दास को मुक्का से मारपीट किया और दोनों आदमी का हाथ रस्सी से बांध दिया। साथ ही एक अन्य साधु रामानंद दास जो दक्षिण दिशा में कमरे में सोया था उसको बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया। उन लोगों ने मुंह पर कपड़े से चेहरे ढक रखा था और हल्ला करने पर गोली मारने की धमकी दे रहे थे। डकैतों ने सभी मूर्ति को बोरा में भरकर तथा सहयोगी साधु रामानंद दास के बैग से सात हजार रुपया भी लूटपाट किया है।

मामले को लेकर मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि जानकारी प्राप्त हुई है। छानबीन की जा रही है।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news