13 वर्षीय लड़की की संदेहास्पद स्थिति में मौत, मामले की जाँच में जूटी पुलिस

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड -11 में तेरह वर्षीय फूल कुमारी की संदेहास्पद अवस्था में मौत हो गई, घटित मामले में लड़की के पिता शालिग्राम पासवान ने बताया कि वह सुबह सवेरे काम पर निकल गया था और शाम में करीब 4:30 बजे लौट कर आया तो घटना के बारे पता चला, लड़की के पिता ने बताया कि शायद वह खेत पर काम करने के लिए गयी थी और उधर से हीं लड़खड़ाते हुई लौटी और आंगन में गिर गयी जिसके बाद घर में चीख़ पुकार मच गयी .

वही इस मामले में लड़की की मां बार-बार यही बात कह रही थी कि मेरे बेटी को डायन ने खा गया और बिलख-बिलख कर रो रही थी, वही महिला ने बताया कि जब वह दरवाजे पर सरस्वती पूजा की मूर्ति विसर्जन के कार्यक्रम में थी, ठीक उसी समय एक लड़का आया और कहा कि फुल आंगन में गिरी पड़ी हुई है हम दौर कर आये और उसे उठाकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया। जबकि वहीं दूसरी ओर आस-पड़ोस के लोगों ने दबी जुबान से बताया कि इससे पूर्व भी इसकी एक बेटी की मौत हो चुकी है और मामला बिल्कुल संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है।

Sark International School

घटना के तुरंत बाद मुरलीगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां पुलिस पदाधिकारी एंव पुलिस बल को मामले कि छानबीन में भेज दिया गया है। घटित मामले में मुरलीगंज थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि मामला जो भी रहा हो जिस किसी भी वजह से बच्ची की मौत हुई हो वो तो पोस्टमार्टम में सामने आ जाएगी, जबकि उनके परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं करवाने की बात कह रहे हैं जिससे कि मौत के रहस्य ना खुल पाए ।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School